ब्रैम्पटन के खातों को पुन: खोलने का प्रस्ताव: मेयर लिंडा जैफरी
ब्रैम्पटन। अपने तीसरे स्टेट ऑफ द सिटी के संबोधन में मेयर लिंडा जैफरी ने माना कि ब्रैम्पटन की आर्थिक नीतियों को एक बार फिर से समीक्षा होनी चाहिए, ओंटेरियो के पूर्व अंकेक्षक जीम मक्कारटर ने इसके लिए नियुक्त करने की बात भी उन्होंने स्वीकारी, जिसके लिए काउन्सिल का भी समर्थन प्राप्त होगा। सिटी हॉल में बोलते हुए उन्होंने कहा कि मुझे अपना वादा याद हैं, जब मैंने कहा था कि मैं आर्थिक प्रबंध में सुधार लाऊंगी इसके लिए हमें पारदर्शिता और लेखांकन प्रक्रिया को फिर से व्यवस्थित करना होगा। जैफरी ने माना कि इसके लिए जमीनी कार्य पहले प्रारंभ करना होगा, तभी इस कार्य में वृद्धि हो सकेगी। इसके लिए सबसे पहले कई बदलाव किए जाएंगे जिससे आर्थिक प्रगति हो सके, इसके अंतर्गत करों में बढ़ोत्तरी, आर्थिक नीतियों में बदलाव आदि के कार्य करने होंगे तभी नई नीतियों का संचालन भली भांति हो सकेगा। जैफरी ने बताया कि सिटी काउन्सिल द्वारा 2015 में भी मक्कारटर को नियुक्त किया था, जिन्होंने बहुत उत्तम कार्य किया, मेयर ने अपने संबोधन में आगे कहा कि इसके लिए मैं एक योजना तैयार कर रही हूं, जिसमें सभी योजनाओं को क्रियान्वित किया जाएगा, क्योंकि इससे पहले हम अपनी योजनाओं को सफल नहीं बना सके हैं, जिसका मुख्य कारण हैं सुचारु योजना का नहीं बनना, मेयर जैफरी ने सिटी हॉल में सुशासन को लेकर भी संबोधन दिया, सूत्रों के अनुसार उनका संबोधन लगभग 20 मिनट तक चला, जिसमें उन्होंने अपनी आगामी सभी योजनाओं की पूर्ण जानकारी दी, जिससे वह आर्थिक प्रबंधन पर नियंत्रण पा सकेगी। अभी हाल में लिंडा अपनी औद्योगिक यात्रा के अंतर्गत युनाईटेड अरब अमीरात होकर आई हैं, गौरतलब हैं कि वहां दुबई की औद्योगिक यात्रा के अंतर्गत मेयर सभी व्यापारिक वर्गों को और उनके समर्थकों को आर्थिक संबंधित सभी पहलुओं पर गौर करने की सिफारिश करेगी। ब्रैम्पटन के जुड़ने से प्रांतीय व वैश्विक दोनों वर्गों को लाभ होगा। मेयर ने यह भी बताया कि प्रांत की नई घोषणा के अनुसार नए विश्वविद्यालय परिसर की घोषणा भी की जा सकती हैं। पील मैमॉरियल हैल्थ सेंटर के खुलने के साथ साथ और भी कई विकास योजनाओं को गति दी जाएगी। लेकिन जैफरी का सबसे बड़ा लक्ष्य रोजगार सृजन का होगा, जिसे उन्हें हर हालत में हल करना होगा, जोकि आंकड़ों के अनुसार 2014 में 8.1 प्रतिशत थी। ब्रैम्पटन में हमें व्यापारियों को आकर्षित करने के और अधिक उपाय सोचने होगें तभी हमारा लक्ष्य पूरा हो पाएंगा। इस वर्ष की आर्थिक योजनाओं के अंतर्गत कैनन, एयर कैनेडा और एमेजॉन आदि के भारी योगदान की उम्मीद जताई जा रही हैं। इन सबके अलावा स्वास्थ्य देखभाल क्षेत्र का उद्देश्य भी पूरा करना ही मुख्य उद्देश्य होगा।
Comments are closed.