जांच के कारण लिविंग आर्टस सेंटर एक ”क्लॉजड क्लब” बना : पैरीस
मिसिसॉगा। सिटी काउन्सिलर कारोलयन पैरीस ने बताया कि लिविंग आर्टस सेंटर के सुशासन मॉडल हेतु उसे बंद कर दिया गया हैं। गत 7 फरवरी को आयोजित एक बैठक के दौरान पैरीस जो एलएसी के निदेशकों के बोर्ड के मध्य बैठी थी उन्हें सदस्यों के चयन का अवसर दिया गया। इस बैठक में 12 निदेशकों द्वारा एलएसी सदस्यों के चयन हेतु सहमति बनाई गई, यह भी कहा गया कि यदि कोई एलएसी का सदस्य बन जाता हैं तो वह वर्ष की प्रत्येक साधारण सभा में अपना मत दे सकता हैं यह अधिकार उसे बोर्ड के निदेशकों के साथ प्राप्त होगा। हाथ उठाकर इस प्रकार की मतदान प्रक्रिया पूरी की जाएगी। पैरीस ने माना कि यह एक बहुत ही बाध्य तरीका होगा, अर्थात इसे क्लॉजड क्लब का नाम दिया गया, उन्होंने आगे कहा कि मेरे विचार से यह एक गैर लोकतान्त्रिक कार्य होगा। वर्तमान में एक गैर लाभार्थी संस्था में 30 एलएसी सदस्य हैं और तीन नवनिर्वाचित सदस्य जिसकी जानकारी एलएसी निदेशकों के बोर्ड के अध्यक्ष पैट्रीक ईगान ने दी। ईगान ने कहा कि प्रत्येक सदस्य को एजीएम में पूर्ण अधिकार मिलना चाहिए यह उसका आर्थिक दृष्टि से भी पूर्ण अधिकार होगा। इसे एक क्लॉजड क्लब बनाने की अपेक्षा एक सुशासित मॉडल बनाना चाहिए। बताया जाता हैं कि सन 2000 में मेयर हैजल मक्कॉलीन द्वारा इसकी स्थापना की गई, जिसमें उन्होंने इसकी बहुत सी सभाओं को हॉस्ट भी किया था। और वर्ष 2002-2004 तक इसे 800,000 डॉलर का अर्जन भी हुआ, जिसकी मदद से यह एलएसी आज भी चल रहा है। नई व्यवस्थाओं द्वारा इसे उन्मुक्त बनाना होगा।
Comments are closed.