ट्रुडो-ट्रम्प के संयुक्त बयानों पर उठे कई सवाल
औटवा। जस्टीन ट्रुडो द्वारा अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ सफल वार्ता को कैनेडा की कंपनियां और नेता बहुत संतुष्ट नजर आएं। लेकिन सबके मन में कई प्रशनों के जवाब अभी तक उन्हें नहीं मिल पाएं हैं और यह कौतुहल उन्हें सता रहा हैं। ट्रुडो-ट्रम्प के एकांतिक वार्ता के एक दिन बीत जाने के पश्चात भी अभी तक दोनों देशों के मध्य हुए व्यापार, निर्माण, टैक्सों और पाईपलाईन पर जारी कोई भी संयुक्त बयान नहीं आया हैं। जिसके कारण यह अस्थिरता और अधिक बढ़ गई हैं। यद्यपि ट्रम्प ने अपने संबोधन में कैनेडा को एक अच्छा दोस्त व सुलझा हुआ पड़ोसी माना हैं। वैसे ऊर्जा, प्राकृतिक संसाधन मंत्री जिम कार द्वारा दिए बयान के अनुसार अभी तक इन मुद्दों पर बहुत सारा पेपर वर्क शेष हैं जिसके कारण कोई भी साझा बयान जारी नहीं किया गया हैं, और जैसे ही इन्हें समाप्त कर लिया जाएगा तुरन्त सबको खबर पहुंचा दी जाएंगी।
लेकिन कुछ मुद्दों पर अभी भी संशय बरकरार हैं जिनमें से कुछ निम्न हैं :
– दोनों देशों द्वारा निर्माण निवेश के माध्यम से रोजगार का सृजन करना और जिसके लिए कंपनियों को प्रोत्साहित करना, लेकिन इसके लिए अमेरिकन कंपनियों द्वारा कैनेडियन कंपनियों को कितनी मात्रा में छूट मिलेगी इसकी कोई भी चर्चा नहीं हैं।
– यह भी माना गया है कि दोनों देश अपने श्रम साधनों के आवागमन में तरलता लाएंगे परन्तु इसमें भी कौन सा देश कितना सहयोग करेगा और किस प्रकार के साधन उपलब्ध करवाएंगे इस विषय पर कोई भी जवाब नहीं दिया गया।
– इसमें न ही दोनों देशों के नागरिकों की सुरक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण मानकों को लेकर कोई चर्चा की गई।
इस वार्ता को सफलता का नाम देने से पूर्व कई संशय पूर्ण प्रशन लोगों के मन में उभर रहे हैं, जिनका शीघ्र ही समाधान उत्तम होगा। मुक्त व्यापार को लेकर भी ट्रम्प के बदले हुए उत्तर पर सभी को हैरानी हैं।
Comments are closed.