सिटी के बजट में तंग हाल टीटीसी के लिए 80 मिलीयन डॉलर रखे गए
जॉन टोरी ने नए परिवहन निवेशों को बताते हुए कहा कि सबसे पहले यात्रियों की सुविधाओं का ध्यान रखा जाएगा
टोरंटो। टोरंटो के मेयर जॉन टोरी ने बताया कि 2017 के बजट में नकदी से परेशान टीटीसी के लिए 80 मिलीयन डॉलर की अतिरिक्त योजना बनाई गई है, टोरी ने यह घोषणा ब्रोडव्यू स्टेशन पर की, उन्होंने आगे कहा कि बजट में सिटी के लिए नई योजनाओं में यह भी शामिल किया गया हैं, जिससे लोगों को हो रही परिवहन संबंधी परेशानियों से छुटकारा मिल सके। इस प्रकार के निवेश से जहां एक ओर देश में उन्नति के मार्ग खुलेंगे वहीं लोगों की सुविधाएं बढ़ने से रोजगार के नए साधन बढेंगे। केंद्र सरकार के पदाधिकारियों ने एक प्रैस कॉन्फ्रैन्स में बताया कि इस सहयोग राशि का 50 प्रतिशत सरकार द्वारा दिया जा रहा हैं, जिसका प्रयोग परिवहन सुविधाओं को बढाने के लिए किया जाएगा। इस परियोजना में 7.8 मिलीयन डॉलर का सहयोग प्रांत द्वारा किया जाएगा और 24.5 मिलीयन डॉलर का सहयोग नगरपालिकाओं द्वारा किया जाएगा। इस निर्माण योजना के अंतर्गत एयरपोर्ट रोड के साथ, सैन्डलवुड परिवहन सुविधा की बढोतरी, 20 नए बसों की खरी और तीन बसों का बदलाव शामिल हैं, इसके अलावा ब्रैम्पटन के परिवहन प्रणाली में अन्य बदलावों को भी मान्यता दी जाएगी।
Comments are closed.