ब्रैम्पटन सार्वजनिक परिवहन परियोजनाओं के लिए…
केंद्र देगा 32 मिलीयन डॉलर का अतिरिक्त सहयोग
ब्रैम्पटन। केंद्र सरकार द्वारा सिटी ऑफ ब्रैम्पटन के लिए छ: नई अनुुमोदित परियोजनाओं के प्रचालन हेतु 32.4 मिलीयन डॉलर सहयोग दिए जाने की घोषणा की गई हैं, इस सहयोग से सार्वजनिक परिवहन निर्माण परियोजनाओं को भारी सहायता मिलेगी और उन्हें शीघ्र ही पूरा किया जा सकेगा। जिससे सिटी की उन्नति में भारी सहयोग मिलेगा। केंद्र सरकार के पदाधिकारियों ने एक प्रैस कॉन्फ्रैन्स में बताया कि इस सहयोग राशि का 50 प्रतिशत सरकार द्वारा दिया जा रहा हैं, जिसका प्रयोग परिवहन सुविधाओं को बढाने के लिए किया जाएगा। इस परियोजना में 7.8 मिलीयन डॉलर का सहयोग प्रांत द्वारा किया जाएगा और 24.5 मिलीयन डॉलर का सहयोग नगरपालिकाओं द्वारा किया जाएगा। इस निर्माण योजना के अंतर्गत एयरपोर्ट रोड के साथ, सैन्डलवुड परिवहन सुविधा की बढोतरी, 20 नए बसों की खरी और तीन बसों का बदलाव शामिल हैं, इसके अलावा ब्रैम्पटन के परिवहन प्रणाली में अन्य बदलावों को भी मान्यता दी जाएगी।
Comments are closed.