फर्स्ट नेशन के विकारों को साफ करने के लिए मरकरी का प्रयोग किया जाएगा अधिक
टोरंटो। ओंटेरियो सरकार द्वारा ओल्ड पेपर मिल के निकट मरकरी प्रयोग को बढ़ाने की योजना बनाई जा रही हैं। उनका मानना हैं कि इससे 50 वर्ष से भी अधिक फैले मरकरी के जहर के साथ फर्स्ट नेशन के विकारों को हटाया जा सकता हैं। पिछले वर्ष हुई एक जांच में पता चला था कि इस स्थान की भूमि में भारी मात्रा में मरकरी हैं, बताया जाता है कि ग्रैसी नैरॉ समुदाय जो कि मानीतोबा सीमा के निकट बसा हैं पिछले कई वर्षों से वाबीगांव और इंग्लिश रीवर में 9000 किलोग्राम का कचरा डाल चुके हैं। लेकिन अभी तक मरकरी के विषैलता कम नहीं हो पाई हैं। इसका सबसे बुरा असर मछलियों और सामाजिक विकास पर पडा हैं। गौरतलब हैं कि इस मरकरी के नुकसान का 90 प्रतिशत तक असर ग्रैसी समुदाय और वैबासीमूंग (व्हाईट डॉग) फर्स्ट नेशन पर पडा हैं। सरकारी सूत्रों के अनुसार कई क्षेत्रों में यह मात्रा कम हैं परन्तु पूरे मिल क्षेत्र को ही इसके लिए चुना गया हैं, ओंटेरियो प्राकृतिक मंत्री ग्लेन मुरी ने कहा कि हम सभी सहयोगियों के साथ मिलकर नदियों की स्वच्छता का काम पूरा कर लेंगे। जिसके लिए हमने पूरा क्षेत्र ही चुना हैं।
Comments are closed.