मिसिसॉगा कार्यक्रम मे एकत्र हुए सीरियाइ शरणार्थी
कैनेडा मे 30 नए परिवारों ने अपनी कहानियां सबसे साथ साझा की
मिसिसॉगा। एक वर्ष पहले दजर्नां सीरिया शरणार्थी कैनेडा पहुंचे जो पूरे ओंटेरियो में विभिन्न समुदायों के साथ जुड़कर कैनेडा की प्रगति में भागीदार बनें उन्होंने मिसिसॉगा मे अपनी कहानियां भी बताई जिसे सोचकर वह आज भी सीहर उठते है। परिवारों के मेल मिलाप हेतु इस्लामिक सकर्ल ऑफ नार्थ अमेरिका (आइसीएनए) रिली कैनेडा द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे 200 लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई, इसमे वकशॉर्पस, संबोधन और परिवारों के लिए बहुत सारे रचनात्मक कार्य भी शामिल किए गए। 2015 मे आइसीएनए शरणार्थी मख्यालय ने अपना अभियान 100 सीरिया परिवारो के कल्याण कार्यों से प्रारंभ किया था, जिसमे से 30 परिवारों के 97 लोगों के पास आज कैनेडा मे अपना घर है। इस संस्था का पहला परिवार भी मिसिसॉगा मे स्थापित हुआ है, जबकि अन्य 29 परिवार बैम्पटन, छथम, ओकवीले और अन्य स्थानों में बस गए है, इस कायक्रम मे आयोजित वकशॉर्प के अंदर भाषा व सृंस्कति दोनों का समागम देखने को मिल रहा है, गले के सीइओ जीम स्टील ने कहा कि ओटेरियो कैनेडा के 50 सीरिया परिवारों को इसके लिए साथ लाया गया है जिनके लिए 1 मिलीयन डॉलर का पावधान है, इस कार्यक्रम मे लजीज लंच का भी आयोजन किया गया, जिसमे दक्षिण एशिया का लजीज व्यंजन नान, तंदूरी चिकन, कबाब और भी बहत से लजीज पकवान रखे गए।
Comments are closed.