‘मूनलाइट’, ‘अराइवल’ ने राइटर्स गिल्ड अवार्डस में शीर्ष पुरस्कार जीते
लॉस एंजिलिस। फिल्म ‘मूनलाइट’ में बचपन से जवानी के सफर को दर्शाती बेरी जेनकिंस की पटकथा के लिये फिल्म को ‘राइटर्स गिल्ड ऑफ अमेरिका अवार्ड’ (डब्ल्यूजीए) में सर्वश्रेष्ठ मूल पटकथा का पुरस्कार मिला जबकि विज्ञान आधारित फिल्म ‘अराइवल’ ने सर्वश्रेष्ठ स्क्रीनप्ले की ट्रॉफी हासिल की। ‘वेरायटी’ की रिपोर्ट के अनुसार ‘अटलांटा’ ने बेस्ट न्यू सीरीज एवं बेस्ट कॉमेडी सीरीज जबकि ‘द अमेरिकंस’ ने बेस्ट ड्रामा सीरीज का पुरस्कार हासिल किया है। बहरहाल, इस बार के पुरस्कार समारोह में केनीथ लॉनेरगन की ‘मैनचेस्टर बाई द सी’ और डेमियन शेजेल की ‘ला ला लैंड’ ‘मूनलाइट’ को पछाड़कर कोई पुरस्कार हासिल करने में नाकाम रहीं, जबकि ‘ला ला लैंड’ ने अन्य सभी पुरस्कार समारोहों में अपना परचम लहराया है। ये तीनों फिल्में ऑस्कर में सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिये प्रतिस्पर्धा में हैं। ‘अराइवल’ में धरती पर पहुंचे एलियन के साथ संवाद के प्रयास को दर्शाने की कोशिश की गयी है। सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंटरी स्क्रीनप्ले का पुरस्कार ‘कमांड एंड कंट्रोल’ ने जीता।
Comments are closed.