तलाक पर जोली ने कहा: हम एक परिवार हैं और हमेशा रहेंगे
लॉस एंजिलिस। हॉलीवुड जोड़ी एंजेलिना जोली और ब्रैड पिट ने भले ही पिछले साल एक-दूसरे से अपनी राहें जुदा कर ली हों लेकिन अभिनेत्री का कहना है कि वह अब भी एक परिवार हैं और हमेश रहेंगे। ‘पीपल मैगजीन’ की खबर के अनुसार जोली ने पहली बार अपने बहुचर्चित तलाक पर चुपी तोड़ी है। उन्होंने 2016 सितंबर में पिट से अलग होने के लिए तलाक की आवेदन दायर किया था। जोली ने कंबोडिया में ‘बीबीसी वर्ल्ड न्यूज’ की यालदा हकीम से कहा, ”मैं उस पर ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहती, बस यह कह सकती हूं कि यह काफी मुश्किल समय है.. और हम एक परिवार हैं और हम हमेशा एक परिवार रहेंगे। हम इस समय से भी निकल जाएंगे और उम्मीद है कि एक मजबूत परिवार के तौर पर उभरेंगे।’’ जोली अपनी नई फिल्म ‘‘फर्स्ट दे किल्ड माय फादर’’ का प्रचार करने कंबोडिया पहुंची थीं। यह प्रोजेक्ट उनके दिल के काफी करीब है क्योंकि उन्होंने अपना पहला बच्चा (मैडोक्स) (अब 15) कंबोडिया के अनाथालय से वर्ष 2002 में गोद लिया था। इसके अलावा भी जोली के और छह बच्चे हैं। उन्होंने कहा, ”कई लोग इस स्थिति का सामना करते हैं। मैं, मेरा परिवार .. हम सब मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। मेरा ध्यान पूरी तरह मेरे बच्चों, हमारे बच्चों पर है.. और मैं इससे निकलने का रास्ता ढूंढ रही हूं।’’ अभिनेत्री ने कहा, ”हम एक परिवार हैं और हमेशा रहेंगे। मैं इन सबसे निकलने का प्रयास कर रही हूं ताकि किसी तरह यह हमें और मजबूत बनाए, और करीब लाए।”
Comments are closed.