टोरंटो में बार से फैल रहा हैं मम्पस
सिटी ने सुनिश्चित किया कि शहर के लगभग 14 लोगों को मम्पस (गल गण्ड रोग) हैं, यह हैं संक्रमण रोग हैं जो संक्रमित व्यक्ति को 10 दिन के भीतर बीमार कर देगा
टोरंटो। टोरंटो पब्लिक हैल्थ ने यह सुनिश्चित किया कि शहर में मम्पस फैल रहा हैं, जिसका मुख्य कारण सिटी के बारस हैं, जहां से यह तेजी से फैला, सूत्रों के अनुसार अभी तक 14 लोगों को इस रोग से ग्रस्त होने की पुष्टि कर दी गई हैं। ये बीमारी अधिकतर 18 से 35 वर्ष के लोगों को होती है, स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक रिपोर्ट में कहा गया कि इसके लिए एक निरीक्षण तिथि सुनिश्चित की जा रही हैं, जिसके अंतर्गत टोरंटो के पश्चिमी भाग के बारस में इसके फैलने का खतरा अधिक हैं, इस इन्फेक्शन को नियंत्रित करने के लिए सभी का सहयोग बहुत जरुरी हैं, मम्पस वायरस सालविया में पाया जाता हैं और इसी के कारण बहुत तेजी से फैलता हैं इसके फैलने के प्रमुख कारण खांसी, छीक और सालविया पीड़ित व्यक्ति के संपर्क में आने से हैं। सालविया पीड़ित व्यक्ति के साथ किसींग करने या ड्रिक्स शेयर करने, उनके साथ एक बर्तन में खाना खाने, पानी की बोतल शेयर करने आदि से स्वस्थ व्यक्ति भी इसकी चपेट में आ जाता है।
अभी यह वायरस आम लोगों में बहुत कम फैला हुआ हैं, परन्तु सावधानी नहीं बरतने पर इसके फैलने का डर बहुत अधिक बढ़ सकता हैं।
मम्पस होने के लक्षणों मे बताया गया कि इसके होने पर गले में सूजन और दर्द महसूस होगा, दोनों गाल व जबड़ो में भी भारी दर्द हो सकता हैं, बुखार के साथ सर दर्द, मसल पैन, थकावट और भूख में कमी आदि बताएं गए हैं। यदि इस प्रकार के लक्षण 10 दिन से अधिक रहते हैं तो तुरंत जांच करवाएं और उचित ईलाज करें, इसके होने पर घबराएं नहीं इसका संपूर्ण ईलाज मौजूद है, जिसके उचित प्रकार से होने पर पीड़ित शीघ्र ही ठीक हो जाता हैं, परन्तु इसके कारण गर्भवती स्त्रियों को अधिक खतरा होता हैं, उनके प्रथम तीन माह के गर्भ का गर्भपात हो सकता हैं, इसलिए स्त्रियों को अधिक सावधान रहना चाहिए।
Comments are closed.