कैनेडा 150 उत्सव के लिए ब्रैम्पटन ढूंढ रहा हैं और अधिक कलाकार
ब्रैम्पटन। ब्रैम्पटन द्वारा सिटी के 150 विरासत परियोजना में भाग लेने के लिए कलाकार, स्थानीय स्कूलस, कला आयोजक और अन्य स्वयंसेवियों की तलाश कर रहा हैं। पिछले दिनों सरकार द्वारा कैनेडा के जन्म दिवस पर आयोजित मसॉका चेयर प्रोजैक्ट के लिए 105,000 डॉलर की घोषणा के पश्चात, इस उत्सव को और अधिक उत्तम बनाने की जिम्मेदारी सिटी की हो गई हैं। मसॉका चेयरस को ब्रैम्पटनस के विभिन्न स्थानों पर स्थापित किया जाएगा, जिसकी चित्रकारियों में प्रकृति प्रेम, समावेश और मेल-मिलाप को बढ़ावा देने का चित्रण किया होगा। सिटी ने पूर्व में ही स्थानीय निवासियों के आवेदन आमंत्रित किए, जिसमें उन्होंने लोगों से मसॉका चेयरस को सजाने और बनाने में मदद मांगी हैं, आवेदकों के डिजाईन सर्वश्रेष्ठ होने चाहिए और उनमें कैनेडा की संस्कृति और विरासत की झलक प्रस्तुत होनी चाहिए। आवेदनों की अंतिम तारीख 10 मार्च, 2017 हैं, इस परियोजना का शीर्षक होगा, ‘स्ट्रान्ग, प्राउड एंड फ्री’ जिसे उस दिन अपना कला में प्रस्तुत करना होगा। इन कलाकृतियों में देश की एकता और अखण्डता का भी प्रमाण मिलना चाहिए, कैसे देश में विभिन्न संस्कृतियां मिलजुल कर रह रही हैं। गौरतलब हैं कि इन चेयरस में सर्वश्रेष्ठ का चयन आगामी 1 जुलाई 2017 को चिंगगुआकोसी पार्क में किया जाएगा।
Comments are closed.