कैनेडा में प्रवेश से पूर्व कस्टमस में रहें पारदर्शी : ट्रुडो

औटवा। प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो द्वारा अपनी पार्टी का बचाव करते हुए यह संबोधन दिया गया कि उनकी पार्टी द्वारा पेश किए पूर्व सीमा शुल्क बिल का सभी सहयोग दें, इसमें किसी भी प्रकार की कोई दिखावटी बात शामिल नहीं हैं, जबकि न्यू डैमोक्रेटस द्वारा इस बिल पर बहुत हंगामा किया गया। उनके अनुसार इस बिल को अभी नहीं पेश करना चाहिए, क्योंकि इसमें अभी बहुत त्रुटियां हैं, जिसे दूर करना होगा। एनडीपी ने आरोप लगाया हैं कि यह बिल अपने विषय से कुछ अलग हैं, इससे सीमा पर अत्यधिक संदिग्धता फैलने का डर हो सकता हैं, इसकी घोषणा ट्रम्प के विवादास्पद  सूचना के बाद लोगों में और अधिक संशय पैदा कर देगी। लेकिन ट्रुडो ने समझाते हुए कहा कि सभी यात्रियों को कैनेडा में प्रवेश से पहले अमेरिका में अपने कस्टम को क्लीयर करवा लेना होगा, क्योंकि इस नीति के नहीं बनने के कारण अभी भी बहुत से लोग अमेरिकन कानूनों को तोड़ रहे हैं। यह संबोधन ट्रुडो द्वारा बिल सी-23 के दूसरे पाठन के दौरान कहा गया, अभी विधानसभा में इसे पारित होने के लिए पेश किया गया, गौरतलब हैं कि गत मंगलवार को लोक सुरक्षा मंत्री रालेफ गुडेल द्वारा इसे पेश किया गया, जिसके अंतर्गत दोनों देशों के मैत्रीय संबंधों को और अधिक बढ़ाने के लिए यह बिल पारित करना अनिवार्य हो गया हैं, इसके प्रभाव से ही दोनों देशों के मध्य व्यापारिक संबंध और अधिक मजबूत हो सकेंगे। वर्तमान स्थिति में कोई भी अमेरिकन कस्टम अधिकारी कोई गड़बड़ी होने पर उस यात्री को नहीं गिरफ्तार कर सकता जो कैनेडा जा रहा हो, परन्तु इस बिल के पारित होते ही उसे भी कार्यवाही करने का अधिकार मिल जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि यदि आप कैनेडा में पूर्व भुगतान द्वारा अपना कस्टम पारदर्शी रखते हैं तो आप और अधिक सुरक्षित रहेंगे। जोकि कैनेडियन अधिकार व स्वतंत्रता के घोषणा पत्र में भी दर्शाया गया हैं।
You might also like

Comments are closed.