सुरक्षा योजना के साथ निकलेगी प्राईड परेड : पुलिस प्रमुख

टोरंटो। टोरंटो के मुख्य पुलिस अधिकारी मार्क सॉन्डरस ने कहा कि प्राईड परेड पूरी सुरक्षा योजना के साथ निकाली जाएगी। जिसमें उनका वार्षिक कार्यक्रम भी शामिल होगा। उन्होंने आगे कहा कि वह इस वर्ष जून में आयोजित परेड के दौरान टोरंटो पुलिस की मौजूदगी पर सहमति के लिए प्राईड सदस्यों के फैसले का स्वागत करते हैं, उन्होंने इस बात के लिए उन्हें सम्मान के साथ धन्यवाद दिया और कहा कि उन्होंने अपनी वार्षिक साधारण सभा में हमारे पर विश्वास जताकर हमें प्रोत्साहित किया हैं। पिछले ग्रीष्म में ब्लैक लाईवस के सदस्यों द्वारा की गई घटना के पश्चात इस वर्ष इस परेड के होने में संदिग्धता जताई जा रही थी, जिसके बाद पुलिस की उपस्थिति में ब्लैक समाज के सदस्य अपने आपको सुरक्षित नहीं समझ पा रहे थे, इसके लिए वह बहुत अधिक परेशान भी हुए, और पूरे वर्ष इस विषय पर बहुत से विवादत्मक बयान आते रहे, परन्तु अब अंत में यही राय बनी की पुलिस की सुरक्षा में ही यह परेड निकाली जाएगी। इस परेड के लिए यह निर्णय लिया गया कि अधिकारी इस उत्सव में बतौर मेहमान शामिल नहीं होगें बल्कि वे इस कार्यक्रम की सुरक्षा के लिए अपना भुगतान लेंगे। उन्होंने माना कि इस बात से आयोजकों को गहरा धक्का पहुंचेगा परन्तु फिर भी सुरक्षा की दृष्टि से यह अनिवार्य हैं। इस कार्य से ही सभी अधिकारी अपनी पूरी लगन से अपना कार्य करेंगे और सभी को पूर्ण सुरक्षा भी मिलेगी। उन्होंने यह भी माना कि अधिकारियों के लिए पूरे माह इसकी सुरक्षा बनाएं रखना एक चुनौती होगी, इस समय के दौरान केवल सुरक्षा ही नहीं अपितु सभी पहलुओं पर गौर करना अनिवार्य होगा तभी इसका फल निकल सकेगा। सॉन्डरस ने कहा कि हमें सभी पुरानी बातें भूलकर आगे बढ़ना चाहिए जिससे हमारें संबंधों में एक नई ताकत आ सके, और हमारे रिश्ते और अधिक मजबूत बन सके।
You might also like

Comments are closed.