टीटीसी की सबसे बड़ी युनियन के नेता के रुप में बॉब किनीयर को पुन: नियुक्त किया गया
इस निर्णय पर एटीयु इंटरनेशनल के प्रतिनिधियों ने कहा कि हमारे शहर के सभी कर्मचारियों के लिए यह सबसे दुखद दिवस
ओंटेरियो। ओंटेरियो सुपीरीयर कोर्ट के आदेशानुसार बॉब किनीयर को पुन: टीटीसी की सबसे बड़ी युनियन के नेता चुने गए। ज्ञात हो कि उन्हें इस पद से अभी पिछले वर्ष ही निष्काषित कर दिया गया था। इनके अभिभावक अमेरिका के हैं। वे अमालगेमेट्ड परिवहन युनियन से भी संबंध रखते थे। इस माह के प्रारंभ में ही एटीयु ने आरोप लगाया था कि किनीयर विचारणीय कार्यों के लिए निष्कासित किया जिससे लॉकल 113 की प्राप्ति होती हैं, इसका प्रतिनिधित्व 11000 टीटीसी कर्मचारी करते हैं, युनियन के प्रति इतना बड़ा फैसला लिया गया परन्तु किसी ने उन्हें बताना उचित नहीं समझा। इस नियुक्ति की सूचना किसी भी सदस्य को नहीं दी गई। आंतरिक सूत्रों के अनुसार, युनियन अपना प्रतिनिधित्व टोरंटो निवासी मैनी स्टॉरजा के नेतृत्व में करनें पर विचार बनाया गया। न्यायाधीश माईकल पैनी को न्याय का निर्णय शीघ्र लेने की अवस्था में ही होगा। उन्होंने कहा कि सभी मिलकर हम शांति के अनुसार हिंसात्मक कार्य नहीं बनाया जाएगा। परन्तु आज वे इसके लिए शांति मार्च निकालने के बारे में भी सोचा जा रहा हैं। सुत्रों के अनुसार किनीयर के साथ 17 अन्य कार्यपालकों को निष्कासित किया गया लेकिन जब नियुक्ति की बात हुई तो केवल किनीयर का चयन क्यों किया गया? इस फैसले के विरुद्ध में नियुक्त लॉयर टीम ग्लेसन ने कहा कि इस फैसले से कई गुटों में फूट पड़ सकती हैं, जिसके लिए सब रोकना होगा और अन्य देशों की नियुक्ति के प्रश्न को कैनेडा में सौपंना गलत होगा। उन्होंने आगे कहा कि कैनेडियन ऑटोनोमी पर विश्वास नहीं हो रहा, जिन्होंने उनके स्थगन के कारण लोकल 113 से एटीयु का अलग होना नहीं चाहते।
Comments are closed.