आईएसआईएल हमले की आशंका में कैनेडियन सेना पहुंची ईराक

टोरंटो। कैनेडा की विशेष सेना द्वारा सीरिया सीमा पर बढ़ती आतंकी गतिविधियों पर नियंत्रण हेतु उत्तरी ईराक में चैकसी बढ़ा दी गई हैं। सूत्रों के अनुसार मॉसूल के बाहरी ईलाकों में आईएसआईएल की गतिविधियां बढ़ने के कारण यह स्थितियां और अधिक भयावह हो गई हैं। ज्ञात हो कि सितम्बर 2014 में देश में पहली कैनेडियन सैनिकों को भेजा गया था। कैनेडियनस का समर्थन पाकर खुर्दीश सेना आज इतनी सक्षम हो चुकी हैं, जिसके कारण आज वे अपना रक्षा करने में सक्षम हो चुके हैं। सूल के कुछ भागों में खुर्दस और कैनेडियनस सैनिकों को प्रवेश बंद कर दिया। इसके स्थान पर अब उन्होंने युद्ध के तरीकों में बदलाव कर दिया हैं, जिससे ईराकी सेना शहर में प्रवेश करके आईएसआईएल का सफाया करेगी। ईराक और सीरिया से दुश्मनों का सफाया करने के लिए इन देशों की सेना परिपक्व हो गई हैं, जिसके कारण अब वह कैनेडियनस सेना की मदद से इस प्रकार की सभी आतंकी गतिविधियों पर नियंत्रण रखा जा सकता हैं। सुरक्षा को लेकर यह कार्य करना बहुत आवश्यक था, अधिकारियों ने बताया कि ऐसे कार्य की मॉनीटरींग से आईएसआईएल की गतिविधियों पर भी नजर रखी जा सकती हैं, जिसके लिए समय समय पर अभी हाल के समय पर कैनेडियनस सैनिकों ने वास्तव में अपने हथियारों से हमला किया हैं।
You might also like

Comments are closed.