एमपीपी ओंटेरियो विधानसभा में ईस्लामोफोबिया पर चाहते हैं चर्चा
टोरंटो। अगले हफ्ते होने वाले सत्र प्रारंभ के अंतर्गत लिबरल एमपीपी नाथाली देश रोजरस और अन्य सदस्य ईस्लामोभोबिया पर गहन चर्चा करना चाहते हैं, उन्होंने एक पत्र द्वारा कहा कि कैनेडियन समाज में इस प्रकार की हिंसा के लिए कोई स्थान नहीं होना चाहिए। हाऊस ऑफ कॉमनस में इस विषय पर चर्चा करना अनिवार्य हो गया हैं, समाज में जातिवाद फैलने पर इसे सुधारना कठिन हो जाएगा, यह अपराध किसी शारिरीक शोषण से कम नहीं। इन संदेशों में मुस्लिम समुदाय पर की गई टिप्पणियों की बात कहीं गई हैं, जिसे हाऊस में कहा गया कि कैनेडा में इस प्रकार की आलोचना से लोगों में डर और घृणा का माहौल बढ़ेगा, हमारे द्वारा किसी भी धर्म को छोटा या बड़ा नहीं माना जाता सब समान हैं और सभी को बराबर का सम्मान मिलना चाहिए। इस प्रकार की धार्मिक भेदभाव से कैनेडा में और अधिक अशांति फैलेगी, जिसे कतई भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
Comments are closed.