एंटी-मुस्लिम रैली की कोई औपचारिक जांच नहीं होगी : पुलिस
टोरंटो। टाऊनटाउन मस्जिद के बाहर होने वाली एंटी-मुस्लिम रैली की कोई भी औपचारिक जांच नहीं हो सकती, यह बात टोरंटो पुलिस ने बताई, पुलिस के अनुसार विचारों की अभिव्यक्ति और कानून अधिनियम के मध्य लोगों द्वारा केवल अपने लाभ के बारे में नहीं सोचना चाहिए। माइल्स ने आगे कहा कि ब्रैम्पटन में इस्लाम के विरुद्ध या किसी भी धर्म व प्रजाति के खिलाफ कोई स्थान नहीं हैं। हमारा देश बहुत मजबूत हैं और इस प्रकार की घटनाओं से कभी भी घबराएंगा नहीं। मेयर लिंडा जैफरी इस कार्यक्रम में नहीं आ सकी क्योंकि वह शहर के बाहर गई हुई थी, ईमाम इमरान एली ने कहा कि इस प्रकार की एकता ही सच्ची देशभक्ति होगी जब हम किसी भी आतंक का मुकाबला डटकर कर सकेंगे। उत्तरी ब्रैम्पटन की सांसद रुबी सहोता ने कहा कि हम समय आ गया हैं कि आतंक के विरुद्ध मिलकर खड़े हो, और साथ लड़े, तभी इसका मुकाबला कर सकेंगे, सभी कैनेडियनस को बोल्डर होना होगा, एमपीपी हरीन्द्र मालही ने कहा कि हमें केवल बात करने से कुछ नहीं होगा इसके लिए आगे बढ़कर कुछ करना होगा।
Comments are closed.