चौदह प्रतियोगियों में से चुना जाएगा कंसरवेटिव का नया नेता
प्रतियोगियों की सभा और कई चरणों से गुजरने के पश्चात इस हफ्ते अंतिम नामांकन की कटऑफ जारी कर दी जाएगी
औटवा। अगले चुनावों के लिए पार्टी अपना नया चेहरा जल्द ही घोषित कर देगी। इसके चयन के लिए अनुभवी राजनेताओं में से एक को चुनना लगभग तय हो गया। यह घोषणा सुनने में अच्छी लग रही हैं। सबको बहुत आश्चर्य हो रहा हैं कि तीन महीने पूर्व जो पार्टी स्टीफन हार्पर के स्थान पर पार्टी का नया चेहरा जल्द ही ढूंढ लिया जाएगा। अनेक प्रतियोगियों में 14 सर्वश्रेष्ठ उम्मीदवारों को चुन लिया गया हैं इसमें से हार्पर के उत्तराधिकारी के रुप से जल्द ही नया नाम सामने आ सकता हैं। उसमें से जैसॉन कैनी और पीटर मक्कै का नाम हटा देने के पश्चात भी अभी कोई नाम स्पष्ट नहीं हो पाया हैं। इस पद के लिए पहला नाम कैवीन ओÓलैरी आ रहा हैं जो एक टीवी कलाकार और उद्योगपति हैं, उन्होंने बहुत कम समय में ही अपना नाम प्रख्यात कर लिया हैं, लेकिन एक प्रशन के दौरान रुढ़ीवादी जड़ता के साथ जुड़ा होने पर अभी भी पार्टी के अन्य सदस्यों पर उन पर संदेह हैं, उन्हें यह यकीन नहीं कि उनके कारण पार्टी को अधिक अनुदान संचय हो सकेगा या नहीं। हार्पर युग में कैबीनेट मंत्री के रुप में रहे सांसद मैक्सीम बरनीयर, एन्ड्रू स्चीर, कैली लिएटच, लीजा राएट, ईरीन ओटूले, क्रिश एलैक्जेंडर, माईकल चैंग और स्टीवन ब्लेनी सभी पूर्व सरकार के साथ नियमित रुप से कार्यरत रहे हैं, लेकिन यह आवश्यक हैं कि सभी सदस्य क्या चाहते हैं?
भीड़ में से अप्रत्याशित उम्मीदवार का चयन आवश्यक हैं, अधिक उम्मीदवारों के कारण चयन में भारी परेशानी हो सकती हैं, उम्मीदवारों के बारे में बताते हुए कहा गया कि एलेक्जेंडर एक पूर्व डिप्लोमेट और रुढ़ीवादी कैबीनेट मंत्री रह चुके हैं, इनका जन्म 1968 में टोरंटो में हुआ, जब वे बड़े हुए मक्गील चले गए, ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय से अपनी पढ़ाई पूरी करने के पश्चात उन्होंने 1991 में कैनेडा की विदेश सेवा विभाग से जुड़ गए, दो वर्ष तक वह काबुल में कैनेडियन राजदूत के रुप में भी कार्यरत रहे। उन्होंने देश के लिए उद्योग कल्याण के बहुत से कार्य किए, जिसके द्वारा उनकी राजनैतिक दूरदर्शिता साफ झलकती हैं। कंसरवेटिव चयन की दौड़ में अगला नाम दीपक ओबराय का हैं जो 1997 से सात बार पूर्वी कालग्रे के लिए चयन हो चुके हैं, इस कारण से उनके राजनैतिक अनुभव का पता चलता हैं, आधुनिक रुढ़ीवादी पार्टी के जन्म में वह एक विशेष भूमिका निभाने का काम कर सकते हैं। ओबराय ने अपने मूल्यों के साथ कैनेडियनस मूल्यों का भी सम्मान किया और अपनी ख्याति बढ़ाई। उन्होंने कैली का विरोध करते हुए कहा कि रुढ़ीवादी पार्टी कभी भी कैनेडा के मूल्यों के साथ किसी भी प्रकार को कोई समझौता नहीं कर सकती, इसके लिए वह जातिवाद अनुशासन, सुयोग्य सरकार और राष्ट्रीय सुरक्षा को हर समय पहले स्थान पर रखेगी। उन्होंने अपने शब्दों में कहा कि हम पुरानी धारणाओं को तोड़ते हुए नई पीढ़ी के साथ जुड़ेगे, उन्होंने आगे कहा कि हम सदा ही युवा कैनेडियनस, नए कैनेडियनस और सभी कैनेडियनस के साथ का संदेश पूरे देश में फैलाएंगे। ओबराय ने आगे कहा कि मेरा उद्देश्य केवल रुढ़ीवादी मूल्यों को बढ़ोत्तरी नहीं देना हैं बल्कि देश की उन्नति व प्रगति सर्वोपरि हैं। अगले प्रतिभाग माईकल चॉन्ग ने भी अपनी टिप्पणियों से सभी को प्रभावित करने का प्रयास किया, उन्होंने कहा कि क्यूबेक सिटी में मस्जिद में हुई आतंकी घटना शर्मनाक थी, इसका कारण बताते हुए उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का नाम नहीं लेते हुए कहा कि यह सब बाहरी ताकतों के कारण देश में घट रहा हैं, जिस पर कड़ी कार्यवाही बहुत आवश्यक हैं। इसी प्रकार पैरी लैमीयुक्स ने कहा कि सही नेतृत्व से ही पार्टी का उत्थान होता हैं और यह तभी हो पाएगा जब कोई सही नेता इस पद पर आसीन हो।
Comments are closed.