चार्ली एन्गस के इंट्री से एनडीपी नेतृत्व में टक्कर
औटवा। आखिर एनडीपी नेतृत्व के लिए चार्ली एन्गस ने अपनी दावेदारी की औपचारिक घोषणा कर दी हैं। इस घोषणा के साथ ही इस पद के लिए टक्कर और अधिक रोचक होने की संभावना जताई जा रही हैं, मीडिया कर्मियों से बातचीत में एन्गस ने कहा कि इस समय एनडीपी अपने पुन: निर्माण के लिए प्रयासरत हैं, और यदि उसे सही नेतृत्व मिलें तो वह एक बार फिर से अस्तित्व में आकर अपनी धाक पूरे कैनेडा में प्रस्तुत कर सकते हैं। पिछले चुनावों में अपनी ख्याति खोने के पश्चात यह पार्टी देश की तीसरी शक्ति के रुप में सिमट कर रही गई, जिसे अब फिर से उत्थान करके आगे लाना होगा, और एक प्रमुख दावेदारी देश के प्रतिनिधित्व के लिए पेश करेगा। इस पूरी प्रक्रिया के दौरान मैं एक वादा करना चाहता हूं कि इस पार्टी के पुन: निर्माण के लिए हमें अधिक से अधिक लोगों को अपने विश्वास में लेना होगा, जिससे लोगों का भरोसा दोबारा जीत सके। एन्गस सबसे पहले उत्तरी ओंटेरियो सांसद के रुप में 2004 से राजनीति से जुड़े हुए हैं, इनका सदैव यहीं कथन रहा कि सामाजिक दृढ़ता के लिए लोगों का विश्वास जीतना सबसे अधिक जरुरी हैं। उनका मानना हैं कि जीतने अधिक लोग आपसे प्रभावित होंगे, उतने अधिक वे आपसे जुड़ेगें, उनका यही उद्देश्य हैं कि आगामी 2019 के चुनावों में पार्टी अद्वितीय प्रतिभा का सबूत दिखाएं। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो ने अभी तक मध्यम वर्ग की परेशानियों को नहीं समझा हैं, इसलिए वह उनकी सुविधाओं के लिए कोई भी उपाय नहीं कर पाएं, इसके लिए उनकी ख्याति में दिन प्रतिदिन कमी आती जा रही हैं, जिसका भुगतान उन्हें चुनावों में जनता द्वारा सहना पड़ेगा। लेकिन भविष्य में हमारी पार्टी द्वारा ऐसा नहीं होगा, हम सभी वर्गों का पूरा ध्यान रखेगें और आदिवासी बच्चों की शिक्षा के लिए इनके द्वारा किए प्रयासों की आज भी सराहना की जाती हैं।
Comments are closed.