पीयरसन रनवे पर फिसला एयर कैनेडा

टोरंटो। एयर कैनेडा फ्लाईट में यात्री सवार थे। उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि पीयरसन एयरपोर्ट से प्रस्थान क्यों नहीं कर रहा,  क्योंकि जैसे ही यह प्लेन उड़ने के लिए चालू हुआ तभी धमाके के साथ यह बंद हो गया जैसे कोई बहुत बढ़ी वस्तु से यह टकरा गया हो। बर्लिंगटन निवासी पॉल वैरेन ने बताया कि आखिर क्या हुआ हैं यह किसी को ठीक से नहीं पता चल रहा था, सभी यात्री परेशान अवस्था में बैठे हुए थे, 118 यात्री सवार फ्लाईट 623 की लैडिंग को रोक दिया गया था। एयर कैनेडा के प्रवक्ता इसाबेल अथुर ने कहा कि एयरक्राफ्ट ने लैंडिग के समय अपने गियरों में गड़बड़ी पाई जिसके कारण वह रनवै नहीं छो? पाया और पायलट ने अपनी जूझबूझ दिखाते हुए प्लेन को उड़ाना उचित नहीं समझा। पील प्रांत ने बताया कि उन्होंने एयपोर्ट पर बातचीत की हैं, किसी के भी दुर्घटनाग्रस्त होने की कोई घटना नहीं हुई सभी यात्री व प्लेन क्रू सुरक्षित हैं। 90 मिनट के विलंभ के पश्चात सभी यात्रियों को प्लेन से सुरक्षित बाहर निकाल दिया गया, और अगले दिन उन्हें सुरक्षित दूसरी फ्लाईट से भेज दिया गया।

You might also like

Comments are closed.