बिल्ली प्रेमियों ने बताई अपनी परेशानी

ब्रैम्पटन। इस शहर में बिल्लियों के प्रति बहुत प्रेम दिखता हैं, परन्तु लोगों का मानना हैं कि आधुनिकीकरण के कारण अब इनका बाहरी जनजीवन में रहना मुश्किल हो रहा हैं, अत्यधिक औद्योगिक ईकाईयां खुल जाने के कारण अब इसे घर पर रखना पड़ता हैं, जिससे इनके खाने पीने में भी व्यवधान उत्पन्न हो रहा हैं। ये परेशानी केवल बिल्ली प्रेमियों की नहीं अपितु प्रत्येक चार पैर वाले सभी पशुओं की हैं, जिन्हें स्वतंत्रता में जीने के लिए खुला स्थान व्यापक रुप से नहीं मिल पा रहा हैं। उन्होंने आगे कहा कि ऐसे पशुओं को यदि स्वतंत्र में छोड़ते हैं तो वह इधर-उधर जाकर स्वयं को चोटिल कर लेंगे और यह उनके लिए बहुत हानिकारक हैं, हमें सदा ही पशुओं के प्रति एक उचित व्यवहार रखना होगा। वह आगे बोली की उनको अपनी बिल्ली के खाने की व्यवस्था करने में भी परेशानी होती हैं, जब भी वह स्कूल जाती हैं तो पूरे रास्ते यहीं ढूंढती हैं कि उनकी प्यारी बिल्ली के लिए कुछ अच्छा सा खाने के लिए खरीदे। इन्हीं सभी परेशानियों को दूर करने के लिए सभी पशु प्रेमियों के लिए ऑल पॉजस रेस्कयू खोला गया, जो पिछले तीन वर्षों से इनकी समस्याओं को हल कर रहा हैं। इतने छोटे समय में पूरे जीटीए में 125 फॉस्टर हॉमस द्वारा उन्होंने अपने पूरे नेटवर्क को फैलाया हैं जहां करीब 1000 पशुओं को सुरक्षित रखा गया हैं।  ब्रॉग ने कहा कि हमारा पूरा समय बहुत अच्छा निकलता हैं, इस समय के दौरान हम बहुत से पशुओं की मदद भी करते हैं, जिससे हमें आत्मिक शांति का भी अहसास होता हैं। हमारी संस्था द्वारा गलियों की जख्मी बिल्लियों का भी उपचार किया जाता हैं, जिससे उन्हें भलीभांति देखभाल मिल सके। और अन्य पशुप्रेमियों की परेशानियों का भी हल मिल सके।

You might also like

Comments are closed.