मिसिसॉगा यात्रा : प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो का हुआ अभिनंदन

पूर्व बजट चर्चा के लिए प्रधानमंत्री मिले क्रॉम्बी, मिसिसॉगा सांसद और कई अन्य वरिष्ठ कर्मचारियों से

मिसिसॉगा। प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो अपनी पहली औपचारिक यात्रा के दौरान मिसिसॉगा पहुंचे, जहां वह सिटी निर्माण के विषयों पर गहन चर्चा के लिए मिसिसॉगा मेयर बोनी क्रॉम्बी से मिले, जहां उन्होंने मिलकर निवेश के लिए नए अवसरों पर भी चर्चा की, इस बैठक में मेयर के साथ स्थानीय सांसद और कई वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए जिन्होंने अपनी आगामी योजनाओं के बारे में प्रधानमंत्री को विस्तृत जानकारी दी। ज्ञात हो कि 22 फरवरी को आयोजित पूर्व बजट सभा में परिषद् में मिसिसॉगा परिवहन, प्रांतीय एक्सप्रैस रेल, संबंधित लिंक, उपयोगी निर्माण फंडींग, दुनदस कनेक्टस, इन्सपरेशन लैकव्यू, पॉर्ट क्रेडिट हारबर मरीनरा और अफॉर्डेबल हाऊसींग जैसे लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए योजना रखी हैं। ट्रुडो ने अपने संबोधन में कहा कि निर्माण और परिवहन की बढ़ोत्तरी से एक मजबूत समाज की रचना हो सकेगी। इस प्रकार की योजनाओं से ही भविष्य की उपलब्धियों की प्राप्ति हो सकेगी। गौरतलब हैं कि ट्रुडो की इस जनसभा में लगभग 150 लोग शामिल हुए जहां उन्होंने लगभग 30 मिनट का समय बिताया, यहां उनके समर्थकों ने मिलकर उनके सम्मान में ”वी हर्ट यू जे.टी.ÓÓ का गीत भी गया, जिसे सुन ट्रुडो गदगद हो गए। परन्तु दूसरी ओर ट्रुडो को इस भव्य अभिनंदन के साथ साथ लोगों की नाराजगी का भी सामना करना पड़ा, कुछ प्रदर्शनकारियों ने उनकी सभा के बाहर अपना विरोध भी जताया, उनके अनुसार ट्रुडो ने अपना महिला सशक्तिकरण का वादा नहीं निभाया हैं, और उन्होंने चीख-चीखकर यहीं दोहराया कि ट्रुडो ने सभी कैनेडियनस के साथ धोखा किया हैं, और इस विश्वासघात के लिए उन्हें क्षमा नहीं किया जा सकता, फिर चाहें वह कितनी भी दलील क्यों न दे दें। उन लोंगों ने यह भी कहा कि यह हमारे चुने हुए प्रधानमंत्री नहीं हैं, क्योंकि जिस व्यक्ति को हमने चुना था वह कोई दूसरा व्यक्ति था, जो लोगों की मदद के लिए सदैव तत्पर रहता था। परन्तु अब ट्रुडो पूरी तरह से बदल गएं हैं। सत्ता के मोह ने उन्हें बदलकर रख दिया।

You might also like

Comments are closed.