प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो ने किया ब्रैम्पटन सिटी हॉल का दौरा

ट्रुडो ने ब्रैम्पटन में करीबन एक घंटा बिताया और कई विशेष मुद्दों पर चर्चा भी की।

ब्रैम्पटन। प्रधानमंत्री इस दौरे के दौरान ब्रैम्पटन की मेयर लिंडा जैफरी से भी मिले, जिनके साथ उन्होंने करीबन एक घंटे तक चर्चा की और आगामी योजनाओं पर गहन वार्तालाप भी की। वहां के निवासियों में अच्छा खासा जोश था, जो अपने प्रधानमंत्री के स्वागत में बहुत अधिक उत्साहित दिखी। ट्रुडो ने कहा कि देश के किसी भी प्रधानमंत्री की यह पहली यात्रा होगी, जिसमें सालीनता और उचित कार्यवाही ही सभी का उद्देश्य रखा जाएगा। सिटी हॉल में प्रधानमंत्री का संबोधन रखा गया। जिसमें भविष्य की योजनाओं को कैसे कार्यन्वित करें इस बारे में सोचा गया। अधिकारियों के एक दल द्वारा कुछ नए अंदाज में प्रधानमंत्री के सम्मान में पब्तियां सुनाई गई, जिसे सुन प्रधानमंत्री ओत-प्रोत हो गए। उन्होंने माना कि निर्माण पर चर्चा के लिए वह सदैव तैयार हैं और इस निर्माण योजना के प्रारंभ होने से अभी हम स्थानीय कौशल की कमी को पूरा कर सकेंगे। गौरतलब हैं कि पिछले हफ्ते प्रधानमंत्री अपनी औपचारिक यात्रा के दौरान मिसिसॉगा में थे जहां उन्हें अपने सम्मान में मिलीजुली प्रतिक्रिया देखने को मिली।  गौरतलब हैं कि वहां ट्रुडो ने अपने संबोधन में कहा कि निर्माण और परिवहन की बढ़ोत्तरी से एक मजबूत समाज की रचना हो सकेगी। इस प्रकार की योजनाओं से ही भविष्य की उपलब्धियों की प्राप्ति हो सकेगी। गौरतलब हैं कि ट्रुडो की इस जनसभा में लगभग 150 लोग शामिल हुए जहां उन्होंने लगभग 30 मिनट का समय बिताया, यहां उनके समर्थकों ने मिलकर उनके सम्मान में ”वी हर्ट यू जे.टी.” का गीत भी गया, जिसे सुन ट्रुडो गदगद हो गए। ट्रुडो के पश्चात जैफरी ने कहा कि कैनेडा में शोध प्रक्रिया द्वारा हम बड़े शहरों की भांति ही विकास कर सकेंगे, यहां परिवहन व निर्माण की योजनाओं को पूर्ण करके इसे टोरंटो और ब्रैम्पटन से जोड़ सकेंगे, जिससे रोजगार के साधनों में भारी बढ़ोत्तरी होगी और क्यूबेक के साथ साथ पूरे देश का आर्थिक विकास सुनिश्चित होगा।

You might also like

Comments are closed.