दुर्लभ बीमारी के लिए खोले जाएंगे नए क्लिनिक

टोरंटो। ओंटेरियो सरकार ने अपनी घोषणा में बताया कि शीघ्र ही उन लोगों के लिए जिन्हें विशेष उपचार की आवश्यकता हैं नए क्लिनिक खोलें जाएंगे, इन क्लिनिकों में केवल दुर्लभ बीमारियों का ही इलाज होगा, स्वास्थ्य मंत्री ईरीक हॉसकीन्स ने कहा कि नए क्लीनिक में ऐसे लोगों का ईलाज होगा जिन्हें अपने उपचार के लिए दूर के बड़े शहरों में जाना पड़ता था, जिसके लिए उन्हें भारी भरकम खर्चा केवल परिवहन साधनों पर ही करना पड़ जाता था, परन्तु अब सरकार की नई योजना के अनुसार उन मरीजों को बहुत राहत मिलेगी जो इस परेशानी से गुजरते थे। उन्होंने आगे कहा कि सरकार उन लोगों की समस्या को समझती हैं जो दुर्लभ बीमारी के कष्ट से गुजर रहे हैं, इन्हीं आवश्यकताओं को पूर्ण करने के लिए सरकार जल्द ही ऐसी और भी योजनाओं का विस्तार करेगी जिसका सीधा लाभ जनता को मिले। ओंटेरियो सरकार इसके लिए 991,000 डॉलर का निवेश करेगी। इसके लिए सरकार ईडीएस क्लीनिकों का लॉन्च करेगी जिसमें वह आगामी वर्षों में वार्षिक रुप से फंडींग भी करेगी। जिसका सीधा लाभ इन क्लीनिकों को मिलेगा और यह सुचारु रुप से चल सकेंगे। सरकारी सूत्रों के अनुसार देश की जनसंख्या में 10,000 लोगों में से पांच ऐसे व्यक्ति हैं जो इन दुर्लभ बीमारियों का शिकार हैं, जिन्हें विशेष उपचार और उचित देखभाल की सख्त जरुरत हैं। जिसके लिए सरकार प्रयासरत हैं।

You might also like

Comments are closed.