क्यूबेक सांसद भी शामिल हुए मलकेयर पद प्राप्ति की दौड़ में

गैटीन्यू/क्यूबेक। ऊबाऊ होते न्यू डैमॉक्रेट पार्टी के नेतृत्व की दौड़ में अब नए रोचक बदलाव आ रहे हैं, जिसके कारण प्रमुख पद के दावेदारों के बढ़ने से यह मुकाबला और अधिक मजेदार लग रहा हैं, इस पद के नए उम्मीदवार के रुप में क्यूबेक सांसद गुए कारॉन ने अपने नाम की घोषणा कर सभी को अचरच में  डाल दिया। इस पद के दावेदारों द्वारा इस प्रतियोगिता की धीमी शुरुआत से सभी इसे नीरस मान रहे थे, और दूसरी अन्य पार्टियां भी इसे एकतरफा मुकाबल कहकर उपहास कर रही थी, परन्तु पिछले कुछ दिनों में पद प्रमुखता के साथ इस प्रतियोंगिता में प्रतियोगियों की संख्या में वृद्धि ने सभी को अपनी ओर आकर्षित कर लिया। इस पद के नए उम्मीदवार कैरॉन ने कहा कि वह सन् 2011 से पाटी के प्रमुख नरेता जैक लैटन के सहायक के रुप में कार्य कर रहे हैं, और आज उन्हें इस पार्टी की कमियां और विशेषताएं सभी का भरपूर ज्ञान हैं और यदि वह इस पार्टी के प्रमुख बनते हैं तो वह अवश्य ही इन अवसरों का प्रयोग पार्टी उत्थान में करेंगे, पिछले चुनावों की हार से पार्टी की गरिमा को भारी धक्का पहुंचा हैं, परन्तु आगामी दिनों में पार्टी उस प्रकार की गलती नहीं दोहराईगी जिसके लिए वह वचन बद्ध हैं। उन्होंने वादा किया कि शीघ्र ही पार्टी में खुशियों की लहर फिर से दौड़ेगी। जिसका सभी पार्टी नेताओं को बेसब्री से हैं।
गौरतलब हैं कि कैरॉन दूरसंचार, ऊर्जा और कागज कर्मचारियों के लिए विशेष कार्यों में जुटे हुए हैं और उनका यह भी मानना हैं कि इसके परिणामों से केवल कुछ स्थानों को नहीं बल्कि पूरे कैनेडा को और उसके निवासियों को भरपूर लाभ मिलेगा।
उन्होंने माना कि पारंपरिक आर्थिक योजनाओं को अपनाने का समय आ गया हैं, क्योंकि वर्तमान आर्थिक योजनाओं किसी भी रुप में देश का उत्थान नहीं कर पाएंगी इसके लिए केवल अच्छी योजनाओं से नहीं अपितु बहुत अच्छी योजना से ही सफलता हासिल होगी। जिसके लिए हम सभी पिछले बहुत दिनों से प्रयासरत हैं। एनडीपी क्यूबेक को अपना गढ़ मानता हैं, जहां से पिछले चुनावों में इस पार्टी से 16 सीटों पर अपना कब्जा जमाया था। इसके अलावा टोरंटो और अटलांटिक कैनेडा भी इस पार्टी के अच्छे निर्वाचन क्षेत्र मानें जाते हैं जहां से पार्टी की सिक्का अभी तक कोई नहीं हिला सका हैं।
You might also like

Comments are closed.