टोरंटो चिड़ियाघर में वर्ष 2016 में आगंतुकों के साथ अधिक दुर्घटनाएं घटी

टोरंटो। आंकड़ों के अनुसार गत वर्ष टोरंटो जू में आगंतुकों के साथ अधिक दुर्घटनाएं घटी, लेकिन जू के अधिकारियों का कहना हैं कि इसमें कोई चिंता का विषय नहीं हैं। गत वर्ष 2016 में इस जू में लगभग 1.3 मिलीयन लोग आएं जिनमें से लगभग 174 लोगों के साथ किसी न किसी प्रकार से दुर्घटनाएं घटी, जबकि 2015 में यह संख्या 122 रही, यदि पिछले छ: वर्षों के आंकड़ों को देखें तो यह संख्या औसतन 114 तक पहुंच गई हैं। जू के सुरक्षा अधिकारी शाने एलेक्जेंडर ने कहा कि अधिकतर दुर्घटनाएं बच्चों के कारण हुई जिनमें उनके द्वारा लापरवाही या जानवरों के साथ मजाक करते हुए घटी। पिछले वर्ष की घटनाओं में केवल तीन घटनाएं जानवरों के कारण हुई। जू की विपणन अधिकारी जेनीफर ने बताया कि जू में आने वाले आगंतुकों को समझना होगा कि यह केवल प्रदर्शनी का कोई स्थान नहीं बल्कि एक जानवरों को समझने व उनके प्रति नई जानकारियों को एक स्थान हैं, जिसे सभी को समझना होगा। केवल अपने मजे के लिए किसी भी प्रकार का ऐसा कार्य करना जिससे स्वयं को या किसी और को नुकसान पहुंचे उससे बचना होगा। बच्चों को चिड़ियाघर लाने से पहले समझाना होगा कि यहां किस प्रकार का व्यवहार करें।
You might also like

Comments are closed.