डिप्लोमेट्स के अनुसार औटवा ट्रेड डीलस समाप्ति की कगार पर
औटवा। वाशिंगटन में कैनेडियन डिप्लोमेटस ने अपने संबोधन में माना कि डोनाल्ड ट्रम्प की अविश्वसनीय जीत के पश्चात परिवहन-प्रशांत साझेदारी समाप्त होने की कगार पर पहुंच चुकी हैं, इसके लिए केंद्रीय मंत्रियों पर इसका बुरा प्रभाव सहना पड़ेगा। वाशिंगटन में कैनेडियन राजदूत ने आगे कहा कि दो अलग विचारों का मिलना असंभव सा लग रहा हैं। सूचना अधिनियम के अंतर्गत 12 प्रशांतीय देशों की इस डील में 40 प्रतिशत दुनिया के घरेलू उत्पाद का प्रयोग किया जाना होगा।इसी हफ्ते होने वाली पेरु की सभा में प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो और उद्योग मंत्री क्रिस्टीया फ्रीलैंड भाग लेगें। इस समय, ट्रुडो सभी देशों को व्यापारिक डील के लिए खुले चयन देने हेतु सहमत दिखें। लेकिन फ्रीलैंड के अनुसार अभी किसी भी प्रकार की कोई नई योजना इस डील के प्रति नहीं घोषित की गई हैं। जबकि ट्रम्प ने कुछ समय पूर्व ही अमेरिका को टीपीपी योजना से बाहर कर लिया हैं।
Comments are closed.