वैनकुअर में ट्रम्प टावर खोलने पर विवाद
वैनकुअर। वैनकुअर में ट्रम्प टावर के उद्घाटन की घोषणा के साथ ही विवादों का भी सिलसिला प्रारंभ हो गया। प्रदर्शनकारियों ने हाथ में तख्ती लेकर इस टावर के निर्माण पर रोक लगाने की मांग की, उनके अनुसार कैनेडा में जातिवाद को बढ़ाया नहीं मिल सकता, इस कारण से वे ऐसे किसी व्यक्ति की प्रसिद्धी नहीं चाहेंगे जो जातिवाद को बढ़ावा देता हैं। प्रदर्शनकारियों द्वारा 69 मंजिला भवन निर्माण को लेकर भारी प्रदर्शन किया गया। सूत्रों के अनुसार इस होटल के निर्माण की लागत 360 मिलीयन डॉलर बताई जा रही हैं, जिसे ट्रम्प के दोनों बेटों डोनाल्ड ट्रम्प जूनियर और ईरीक ट्रम्प द्वारा तैयार किया जाएगा और इसके उद्घाटन समारोह में ट्रम्प की बेटी टिफनी भी शामिल होगी। ट्रम्प ने अपने संबोधन में कहा कि उन्हें अभी भी विश्वास नहीं हो रहा कि पिछले वर्ष उनके परिवार में इतना बदलाव आएगा। और उनका पूरा पारिवारिक माहौल ही बदल जाएगा। आज उनके पिता दुनिया के सबसे ताकतवर देश के राष्ट्रपति पद पर आसीन हैं, इस बात का उन्हें सदा गर्व रहेगा। परन्तु दूसरी ओर प्रदर्शनकारियों के अनुसार इस प्रकार की कोई स्मृति ऐसे व्यक्ति की नहीं होनी चाहिए जिसने समाज में कुरीतियों को बढ़ावा दिया हैं। उनका मानना हैं कि कैनेडियन मूल्यों के सामने ट्रम्प की बातों का कोई मोल नहीं होना चाहिए और जल्द ही इसके लिए पूरा विश्व भी समझ जाएगा कि कौन सा व्यक्ति कितना उत्तम हैं, उन्होंने कहा कि हम किसी ऐसे व्यक्ति का समर्थन नहीं कर सकते जिसे अमेरिकन मूल्यों या महिलाओं के अधिकारों से कोई लेना देना नही हैं।
Comments are closed.