ग्रासी नैरॉ के निकट अभी भी कर रहा हैं मरकरी लिक : प्रमुख

टोरंटो। उत्तर पश्चिम ओंटेरियो के फर्स्ट नेशन को अभी भी मरकरी जहरीला बना रहा हैं। सूत्रों के अनुसार पिछले 50 वर्षो से यहां जहरीली सामग्रियों द्वारा इस स्थान की महत्ता समाप्त होती जा रही हैं। ग्रासी नैरॉ के प्रमुख सीमन फॉस्टर के अनुसार सरकार द्वारा किए उपायों के पश्चात भी अभी भी यहां मरकरी लिक हो रही हैं। जोकि एक पेपर मिल के निकट अपना मुख्य स्त्रोत बनाएं हुए हैं। शोधकर्त्ताओं द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार मरकरी का स्तर थोड़ा कम हुआ हैं, परन्तु पूर्ण रुप से समाप्त नहीं हुआ हैं। इस लीकेज के कारण अभी भी  मानीटोबा सीमा के निकट समाज में मरकरी का जहर फैलने का डर बना हुआ हैं। कई वर्षों से इस मील में 9000 किलोग्रामस का डम्प दबाया जा चुका हैं, जोकि 1960 से प्रयास में जारी हैं। बताया जाता हैं कि आगामी 30 वर्षों के अंदर इसका दुष्प्रभाव जल जीवन पर पड़ सकता हैं, जिससे सभी को बचाना बेहद महत्वपूर्ण हैं।
You might also like

Comments are closed.