क्रेडिट वैली अस्पताल के समर्थन में मिसिसॉगा लौटेगा वाकथन
मिसिसॉगा। इस सप्ताहंत में फैमिली डे वाकथन के समर्थन में एक साथ जुटेंगे सभी मुस्लिमस, ज्यूस, क्रिसचनस, हिंदू, सिख, बुद्धिस्ट और अन्य सामाजिक लोग। मिसिसॉगा मुस्लिम समुदाय द्वारा वार्षिक फैमिली डे वाकथन का आयोजन आगामी रविवार, 5 मार्च को किया जाएगा, जिसका समय प्रात: 10 बजे होगा और यह कार्यक्रम मिसिसॉगा सिटी सेंटर में आयोजित होगा। 2011 से इस कार्यक्रम को आयोजित किया जा रहा हैं। इस वर्ष इस संस्था का लक्ष्य 250,000 डॉलर जुटाना हैं जिससे वह अगले पांच वर्षों के लिए अस्पताल की मदद कर सके और अपना वचन पूरा कर सके। कार्यक्रम के अध्यक्ष अब्दुल क्ययाम मुफ्ती ने बताया कि पूरे कैनेडा में मुस्लिम समुदाय की अधिकता बहुत हैं, और उनके भारी समर्थन के कारण ही उनका वर्चस्व पूरे कैनेडा में फैला हैं, जिससे यहां मेलजोल का माहौल सदा बना रहता हैं। इस कार्यक्रम की सबसे खूबसूरत बात यह होगी कि इसमें सभी धर्म व जाति के लोग एक ही छत के नीचे होंगे और सभी की यहीं आशा होगी कि स्थानी अस्पतालों की मदद की जा सके। उन्होंने आगे कहा कि यह कार्यक्रम पूर्णत: निशुल्क हैं, और कोई भी जाति या धर्म का व्यक्ति इसमें प्रवेश ले सकता हैं, और हमारे इस सार्थक कार्य को सफल बना सकता हैं आपके सहयोग के बिना हमारा यह प्रयास कहीं अधूरा न रह जाएं।
Comments are closed.