एनडीपी ने ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के लिए नई बिजली नीति योजना बनाई
एनडीपी का हाइड्रो दरों में कटौती का प्रस्ताव
टोरंटो। ओंटेरियो में बढ़ती बिजली दरों से प्रत्येक निवासी परेशान हैं, और इसी समस्या को समझते हुए एनडीपी ने ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के लिए नई बिजली नीति की योजना बनाई जिसके कारण उन्हें कम मूल्य में अधिक आपूर्ति की जा सकती हैं।
एनडीपी की माने तो इस योजना के अंतर्गत हाईड्रो बिलों में 30 प्रतिशत तक की कटौती आंकी जाएगी। इस घोषणा से लिबरल सरकार को भारी आश्चर्य हो सकता हैं और उनके अनुसार यह किस प्रकार कारगर हो सकती हैं। इस बारे में सत्तापक्ष अभी भी असमंजस में हैं। एनडीपी नेता एन्ड्रू हॉरवाथ ने कहा कि मेरे विचार से यह बहुत ही बढ़िया योजना हैं, जिस पर लिबरल सरकार ने केवल बात ही की, कभी भी किसी प्रकार से कोई योजना का स्वरुप तैयार नहीं किया। बिजली कोई वैभव की वस्तु नहीं, यह तो आवश्यकता हैं, जिसका प्रयोग अमीर से लेकर गरीब सभी करते हैं, बस गरीब लोगों को इसके भुगतान में समस्या होती हैं जबकि अमीरों को इसके मूल्यों में कमी के कारण किसी भी प्रकार का कोई प्रभाव नहीं पड़ता। ज्ञात हो कि प्रिमीयर कैथलीन वीन ने अपने पूर्व संबोधन में कहा था कि वह जल्द ही बिजली कटौती की योजनाओं को साकार रुप देगी, जिसके लिए उन्होंने अपनी पहली योजना को 1 जनवरी से कार्यन्वित कर दी हैं। उन्होंने आगे कहा कि इसी श्रृंखला में वास्तव में समय का उपयोग करते हुए हम वास्तव में अपनी बचत द्वारा पैसा बचाना होगा। न कि पैसे का अर्जन किसी प्रकार की दरों में बढ़ोत्तरी करके किया जा सकता हैं। जिसके कारण प्रिमीयर कैथलीन वीन की साख दावं पर लगी हुई हैं, जिसके कारण वह बहुत अधिक परेशानी में पड़ सकती हैं। वीन ने आगे कहा कि हमने यह देखा कि अनेक प्रांतों में बिजली दर पिछले कुछ वर्षों में बहुत अधिक बढ़ी हैं, जिस पर नियंत्रण पाना बहुत अधिक आवश्यक हैं। इस प्रकार के तेज रफ्तार वृद्धि को तुरंत रोकना होगा अन्यथा देश कभी भी गरीबी से बाहर नहीं आ सकेगा। एनडीपी ने वीन की बातों का खंडन करते हुए कहा कि बहुप्रयोजन बिल को इन वितरण कंपनियों को बंद कर देना चाहिए, जिससे सर्दियों में कटने वाली बिजली का भ्ी हम भुगतान नहीं कर सकते। एनडीपी हाऊस लीडर गील्स बीसन ने सरकार के हाऊस लीडर यासीर नकवी को एक पत्र द्वारा कहा कि इस आपतिक स्थिति में डिशकनेक्शन के डर से हमारे प्रस्ताव को तीनों स्टेज में पारित करना चाहिए और इसी दिन एक कानून भी पारित करना चाहिए।
Comments are closed.