मरकरी प्रदूषण के लिए होगी उचित कार्यवाही : ट्रुडो 

औटवा। ग्रासी नैरॉ फर्स्ट नेशन में बढ़ते मरकरी प्रदूषण को लेकर उठे विवाद पर प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो ने अपनी चुप्पी तोड़ी, प्रधानमंत्री ने कहा कि स्वदेशी नेता प्रधानमंत्री द्वारा किए गए कार्यों पर आपत्ति जता रहे हैं, जबकि उनका मानना हैं कि जो एक के साथ वह सबके साथ होना चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि ओंटेरियो द्वारा ग्रासी नैरॉ फर्स्ट नेशन द्वारा तैयार रिपोर्ट के पश्चात कार्यवाही के अंतर्गत वर्तमान मरकरी प्रदूषण को संबंधित पेपर मील क्षेत्र से हटाया जाएगा जो पिछले कई वर्षों से वहां की स्थिति को और अधिक भयावह बना रहा हैं। कालग्रे में आयोजित इस सभा के दौरान उन्होंने मीडिया को बताया कि ग्रासी नैरॉ मुद्दा एक प्रांतीय विषय हैं लेकिन केंद्र सरकार द्वारा इसमें हस्तक्षेप के पश्चात ही इस पर उचित कार्यवाही हो सकी, और हम मानते हैं कि हम सही दिशा में कार्य कर रहे हैं। उत्तर पश्चिम ओंटेरियो के फर्स्ट नेशन को अभी भी मरकरी जहरीला बना रहा हैं, सूत्रों के अनुसार पिछले 50 वर्षो से यहां जहरीली सामग्रियों द्वारा इस स्थान की महत्ता समाप्त होती जा रही हैं। ग्रासी नैरॉ के प्रमुख सीमन फॉस्टर के अनुसार सरकार द्वारा किए उपायों के पश्चात भी अभी भी यहां मरकरी लिक हो रही हैं। जोकि एक पेपर मिल के निकट अपना मुख्य स्त्रोत बनाएं हुए हैं। शोधकर्त्ताओं द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार मरकरी का स्तर थोड़ा कम हुआ हैं, परन्तु पूर्ण रुप से समाप्त नहीं हुआ हैं। इस लीकेज के कारण अभी भी  मानीटोबा सीमा के निकट समाज में मरकरी का जहर फैलने का डर बना हुआ हैं। कई वर्षों से इस मील में 9000 किलोग्रामस का डम्प दबाया जा चुका हैं, जोकि 1960 से प्रयास में जारी हैं। बताया जाता हैं कि आगामी 30 वर्षों के अंदर इसका दुष्प्रभाव जल जीवन पर पड़ सकता हैं, जिससे सभी को बचाना बेहद महत्वपूर्ण हैं। स्वास्थ्य मंत्री जाने फिलपॉट ने कहा कि यह हमारे लिए बहुत बड़ी चुनौती होगी, जिसे हमने बहुत गंभीरता से लिया हैं, इसके लिए हम केंद्र सरकार के साथ मिलकर कार्य कर रहे है, जिससे यह समस्या शीघ्रता से हल हो सके। स्वदेशी कार्यक्रम मंत्री कारोलेन बेनैट ने कहा कि औटवा अपने वादे पर अडीग हैं, और इस विषैली सामग्री की सफाई में अपना भरसक सहयोग देगा, जिससे इसके लाभ केवल संबंधित क्षेत्र को ही नहीं अपितु पूरे देश को हो। ज्ञात हो कि जनवरी में जारी एक रिपोर्ट के अनुसार ट्रुडो और हैल्थ कैनेडा की एक टीम वहां के क्षेत्र के निकटम जल स्त्रोंतों पर भी अपनी निगरानी जमाएं हुए हैं।
सभी हमारे लिए सम्मानीय : ट्रुडो
कालग्रे। प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार पिछले वर्ष से कठिन परिश्रम कर रही हैं जिसका लाभ सभी राज्यों के साथ साथ अल्बर्टा को भी पहुंच रहा हैं, अल्बर्टा में रोजगार सृजन के लिए हमने ऑयल पाईपलाईन से लेकर नई मार्केटों आदि का विस्तार करवाया जिससे अधिक से अधिक लोगों को इस निवेश का लाभ मिल सके। उन्होंने आगे कहा कि पिछली सरकार ने 10 वर्षों में इतना काम नहीं करवाया जितना हमने पिछले वर्ष में कार्य किया होगा। ओर इसका लाभ भी उन्हें शीघ्र ही दिखने लगेगा, यह कोई राजनैतिक विवाद का विषय नहीं हैं, हमें सभी प्रांतीय समस्याओं को भी देश हित में रखकर सोचना चाहिए, जिससे प्रांत में उत्तम कार्य हो सके। ज्ञात हो कि कालग्रे में उपचुनाव आगामी 3 अप्रैल को आयोजित किए गए हैं, जिसके प्रचार के लिए भी प्रधानमंत्री अपनी बात लोगों के आगे रख रहे थे।
You might also like

Comments are closed.