आरोपी ड्राईवर को रिहा करने से लोगों में गुस्सा
हैलीफैक्स। कुछ समय एक महिला के साथ दुराचार करने के आरोप में जेल गए आरोपी को रिहा करने पर लोगों के बीच विवाद गहराता जा रहा हैं, लोगो को मानना हैं कि इस प्रकार के संदिग्धों को खुले में छोड़ना उचित नहीं हैं, इससे समाज में गलत संदेश फैलता हैं, उन्होंने इस प्रदर्शन के अलावा सोशल मीडिया पर भी अपना गुस्सा उतारा। ये लोग एक लाईब्रेरी में एकत्र हुए और सभी ने न्यायाधीश ग्रेगॉरी लेनहान को एक खुला पत्र लिखकर मांग की हैं कि ऐसे आरोपी को पुन: सख्त से सख्त सजा दें। बासम अल-रावी नामक कैब ड्राइवर के ऊपर केवल बलात्कार का ही आरोप नहीं बल्कि विश्वास खोने का भी गंभीर आरोप हैं। एलीस मैक्लीयनटायर नामक 27 वर्षीया ऑटो मैकनीक ने कहा कि अभी उन्हें किसी भी प्रकार का कोई अनुभव नहीं हैं, लेकिन उनका यह मानना हैं कि इस प्रकार किसी को दोषमुक्त करना उचित नहीं। गौरतलब हैं कि 23 मई, 2015 को 40 वर्षीय अल-रावी की गाड़ी में एक 20 वर्षीय महिला अर्द्धनग्न हालत में मिली जिसके जांच में मिला उस महिला के साथ दुष्कर्म हुआ हैं। साराह बेजनसन ने कहा कि इस घटना के पश्चात हम अपने युवा पी?ी को क्या बताएंगे और किसी भी प्रकार के अपराध पर दंड की प्रतिक्रिया के प्रति भी नहीं समझा सकेंगे। साराह हिक्स ने एक हस्ताक्षर अभियान के दौरान 33,000 समर्थकों के हस्ताक्षर एकत्र किए, जिससे यह बात सिद्ध हुई कि लोगों का इस फैसले पर कई प्रकार के संशय उत्पन्न हुए हैं, इस घटना के पश्चात लोगों का टैक्सी ड्राइवरों के ऊपर से विश्वास उठ गया, और यदि अपराधी को इस प्रकार ही छोड़ा जाएगा तो देश की न्याय व्यवस्था से भी उनका विश्वास डगमगा जाएगा।
Comments are closed.