लिंडा जैफरी ने पेश किया ब्रैम्पटन के 2017 प्रांतीय बजट की सूची

ब्रैम्पटन। निम्न ऑटो इंश्योरेंस दरें, गो ट्रेन सुविधाओं में बढ़ोत्तरी और निर्माण क्षेत्र में अधिक निवेश आदि इच्छाओं के साथ मेयर लिंडा जैफरी ने कहा कि वे इस प्रकार का बजट रखने के पक्ष में हैं। ब्रैम्पटन सिटी हॉल में ओंटेरियो वित्तमंत्री चार्ल्स सोसा के सम्मान में आयोजित सभा के दौरान लिंडा ने अपनी इच्छा सूची उन्हें पड़कर सुपुर्द की। जैफरी ने आगे बताया कि ब्रैम्पटन कैनेडा का नौंवा सबसे बड़ा शहर हैं जिसके कारण इसके विकास के लिए प्रांतीय सरकार द्वारा इसके उत्थान हेतु बहुत से कदम उठाने होंगे, यहां की वितरक जनसंख्या नए शोध व आधुनिक निवेशों से ब्रैम्पटन को और अधिक विकसित बनाया जा सकेगा। गत 27 फरवरी को आयोजित ब्रैम्पटन सिटी में एक सभा के दौरान जैफरी का मुख्य उद्देश्य शहर में प्रधानमंत्री द्वारा प्रस्तावित नए कार्यों से रोजगार का सृजन करना था। जिसके लिए उन्हें तीन बातों पर विशेष ध्यान देना होगा, शिक्षा का स्तर और अधिक उठाना, रोजगार का सृजन और निर्माण में आधुनिक विकास को शामिल करना। सोसा ने भी जैफरी के कथनों पर अपनी सहमति जताई और कहा कि किसी भी देश के विकास में उसके परिवहन की उन्नति का बेहद ही आवश्यक योगदान होता हैं, इसलिए हमें अपनी गो ट्रेन सेवाओं को और अधिक बढ़ाना होगा। जिससे आवाजाही की गति में और अधिक बढ़ोत्तरी होने से व्यापार में और अधिक इजाफा हो। सोसा ने मीडिया को बताया कि नगरपालिकाओं द्वारा राजस्व में बढ़ोत्तरी करके शहर की महत्वपूर्ण सेवाओं को और अधिक बढ़ाया जाएगा।
You might also like

Comments are closed.