सिलाई कार्यक्रम द्वारा नए कैनेडियनस को मिलेगा भविष्य निर्माण में सहायता
सोशल इंटरप्राईजेस प्रोग्राम के द्वारा दारजी ने महिलाओं को सिखाया सीरिया सिलाई, मार्केटिंग और उद्यमों के स्थापना में विशेष सहयोग।
टोरंटो। सुहा कलबुनेह ने बताया कि इस हुनर को सीखकर उन्होंने अपने नए जीवन की शुरुआत की हैं, 40 वर्षीया सुहा ने बताया कि उन्हें न केवल इसे बनाने की कला सिखाई गई बल्कि इसे बेचने और इसके स्थापना के बारे में भी बताया गया, उन्होंने कहा कि जैसे किसी शिशु को एक एक कदम चलना सिखाया जाता हैं वैसे ही हमें अपने व्यवसाय के स्थापन में सभी आवश्यकताओं को बारी बारी बताया गया, जिससे आज मैं अपने उजड़े हुए चमन को फिर से बसा सकती हूं। आज वह एक अनुभवी दर्जिन हैं। संस्था की आयोजक जूली मेहफौज ने कहा कि इस कार्य के लिए केवल कुछ महिलाएं ही नई होती हैं अन्यथा अधिकतर महिलाएं अपनी मां या दादी से पहले से ही यह हुनर सीखी हुई होती हैं, जो अपनी कलाओं को इस कार्यक्रम द्वारा और अधिक निखार पाई, जिसके लिए हम भी प्रयासरत हैं। उन्होंने आगे कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जरुरतमंद महिलाओं को एक उच्च दर्जें के व्यवसाय से जोड़कर उनका जीवन योग्य बनाना हैं, जिसमें हम काफी हद तक सफल भी हुए हैं।
Comments are closed.