सांसदों की मदद करेगें लिबरलस

औटवा। ईस्लामोभोबिया के विरुद्ध अभियान में लगे सांसदों को अब लिबरल सरकार द्वारा पूरी सुरक्षा देने की बात सुझाई गई हैं, सरकारी प्रवक्ता के अनुसार ऐसे सांसद जो इस अभियान से जुड़े हैं, उन्हें डरने की कोई आवश्यकता नहीं, वे सांसद चाहें किसी भी पार्टी के क्यों न हो उन्हें इस अभियान से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। पीएमओ के प्रवक्ता कैमरॉन अहमद ने कहा कि कैबीनेट में अपनी बात द्वारा इस मुद्दे पर गहन चर्चा के लिए सभी सांसद भयमुक्त होकर वार्ता करें, प्रत्येक  संसद सदस्य को जिसे इसकी आवश्यकता होगी मुहया करवाई जाएगी इसके साथ साथ प्रत्येक कैनेडियनस को भी यह सेवा दी जाएगी, अहमद ने अपने पत्र में लिखा कि यह सेवा केवल लिबरलस के लिए ही नहीं अपितु सभी पार्टियों के सांसदों और सभी देशवासियों के लिए भी होगी, जिससे सभी भयमुक्त होकर एकता के साथ इस अभियान से जुड़े और देश को ईस्लामोभोबिया से मुक्त करवाएं। खालिद ने बताया कि कई नेताओं को इस अभियान से जुड़ने पर सोशल मीडिया में भारी विरोध और कई अपशब्दों का सामना करना पड़ रहा हैं, ऐसे व्यक्ति गलत हैं, जो इसे बढ़ावा दे रहे हैं। कैनेडा में किसी भी प्रकार का धार्मिक भेदभाव सहनीय नहीं होगा और इसके लिए सभी एकजुट हैं। सभी जानकारों ने भी इस मुद्दे पर एकजुटता दिखाई और कहा कि सोशल मीडिया पर किये जा रहे अपमान से घबराना नहीं चाहिए और इसका डटकर सामना करना होगा तभी इस अभियान की श्रेष्ठता सामने आएगी।
You might also like

Comments are closed.