चाईनिज शिक्षा संस्थानों के लिए कैनेडा में जमीन खरीदना चाहते हैं : सूत्र
टोरंटो। चाईनिज वैबसाइट जुवाई.कॉम द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार चीनी खरीददार कैनेडा में शिक्षा संस्थानों के लिए भूमि खरीदना चाहते हैं। उनके अनुसार कैनेडा में चाईनिज शिक्षण संस्थानों से उन्हें बहुत लाभ होगा, कैनेडा में प्राथमिक शिक्षा के विकास हेतु बहुत कार्य करने की आवश्यकता हैं, जिसके लिए इस प्रकार का निवेश ही सही होगा। चाईनिज क्रेताओं का मानना है कि कैनेडा में आवास संबंधी भूमि खरीदने की अपेक्षा शिक्षा संस्थानों के लिए भूमि खरीदना अधिक श्रेष्ठ होगा।उनकी पहली प्राथमिकता शिक्षा संबंधी भूमि हैं उसके पश्चात कई लोगों का मानना घर खरीदना भी उत्तम होगा परन्तु यह उनका दूसरा चयन होगा। रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि 62 प्रतिशत लोगों की इच्छा हैं कि वह कालग्रे में घर खरीदे जबकि 37 प्रतिशत लोग टोरंटो को पसंद करते हैं, इसके अलावा 25 प्रतिशत लोग वैनकुवर और 34 प्रतिशत मॉन्ट्रीयल को अपनी पसंद बता रहे थे। निवेश को लेकर 27 प्रतिशत लोगों का कहना हैं कि उन्हें वैनकुवर और टोरंटो ही श्रेष्ठ स्थान हैं, जहां निवेश करने से उन्हें लाभ मिलेगा, क्योंकि ये दोनों शहर तेजी से विकसित हो रहे हैं, जिस कारण से पूरी दुनिया में यह स्थान लोगों की पसंद बनते जा रहे हैं। सॉथेबाय के अंतरराष्ट्रीय रियलटी कैनेडा के अध्यक्ष ब्राड हैंडरसन ने कहा कि इस बात को कभी भी गलत सोच में नहीं देखना होगा कि चाईनीज लोगों का इतना अधिक कैनेडा में निवेश करना कोई राजनैतिक कारण हो सकता हैं। उन्होंने आगे कहा कि मेरे विचार से यह विदेशियों द्वारा एक अच्छे देश में अपना विदेशी निवेश करने की नियती से किया गया फैसला हैं। गौरतलब हैं कि कैनेडा में एक अफॉर्डेबल घर की कीमत 655,050 डॉलर से भी कम हैं जबकि उसकी तुलना में चीन में इतने बड़े घर की कीमत कहीं अधिक हैं, यह विचार भी निवेशकों को कैनेडा में आकर्षित कर रहा हैं।
Comments are closed.