कैनेडा-चीन मुक्त व्यापार चर्चा में मानव अधिकारों व साईबर अपराध पर भी होगी वार्ता

औटवा। केंद्र सरकार द्वारा शीघ्र ही कैनेडियनस के लिए चीन के साथ मानव अधिकारों पर गहन चर्चा करने की संभावना जताई जा रही हैं, इसके अलावा सभी व्यापारिक नेता प्रमुख साईबर सुरक्षा पर भी कोई ठोस व्यवस्था चाहते हैं। प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो और चीन से यात्रा पर आएं प्रिमीयर ली केकीएंग के मध्य इन विषयों पर गहन चर्चा हो सकती हैं। कैनेडा के आर्थिक उद्देश्यों की पूर्ति के लिए इस प्रकार की व्यवस्था करना बहुत आवश्यक हैं, इस प्रकार की व्यवस्था से दोनों देशों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और मानवीय अधिकारों की रक्षा से नागरिकों में भी सहजता मौजूद रहेगी। चाईनीज सरकार द्वारा अपनी व्यापार नीतियों में बदलाव के संकेतों को देखते हुए इस प्रकार की योजना बनाना बहुत आवश्यक हो गया हैं, सरकारी प्रवक्ता के अनुसार पूरे देश में अगले 90 दिनों में यह गहन चर्चा की जाएगी, जिससे अतिरिक्त परामर्श द्वारा सभी मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।
You might also like

Comments are closed.