कैनेडियन नागरिक से अमेरिकी अधिकारियों ने मांगा वीजा

प्रवेश पर लगाया प्रतिबंद्ध

मनप्रीत कूनर ने कहा कि क्यूबेक-वरमोंट सीमा के निकट प्रवेश के समय उनसे वीजा की मांग की गई और छ: घंटे के लंबे इंतजार के पश्चात उन्हें लौटा दिया गया

मॉन्ट्रीयल। कैनेडा में जन्म ली एक महिला जो मॉन्ट्रीयल की स्थाई निवासी हैं उन्हें यह सुनकर बहुत धक्का लगा जब अधिकारियों ने उनसे वीजा मांगा, मनप्रीत कूनर नामक यह महिला 30 वर्ष की हैं, जो क्यूबेक-वरमोंट सीमा से प्रवेश कर रही थी, तभी उनसे वीजा की मांग की गई, जिसे सुन वह सखते में आ गई। छ: घंटे की अथक जांच के पश्चात भी उन्हें प्रवेश नहीं दिया गया और लौटा दिया गया जिससे वह बेहद नाराज हुई, उनका कहना था कि उनके पास वैध अमेरिका वीजा नहीं होने के कारण अधिकारी उन्हें प्रवेश की अनुमति नहीं दे सकते। मनप्रीत ने अपना दुख जताते हुए कहा कि मुझे इस बात का बेहद दुख हो रहा हैं, मुझे ऐसा प्रतीत हो रहा हैं जैसे मैनें कोई अपराध किया हो, और मुझे अमेरिका में प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा, ट्रम्प की नीतियों को कोसते हुए उन्होंने कहा कि इस प्रकार से यह नीतियां आम लोगों को परेशान करने के लिए बनाई गई हैं, जल्द ही इसका बुरा असर पूरे अमेरिका पर पड़ने वाला हैं, जिसके लिए ट्रम्प तैयार रहें।  अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने छह मुस्लिम बहुल देशों से आने वाले लोगों पर यात्रा प्रतिबंध लगाने वाले नये शासकीय आदेश पर हस्ताक्षर कर दिये हैं। नये आदेश में इराक का नाम शामिल नहीं है। गौरतलब है कि ट्रम्प ने राष्ट्रपति पद संभालने के साथ ही इराक समेत सात मुस्लिम बहुल देशों पर यात्रा प्रतिबंध लगाते हुए शासकीय आदेश पर हस्ताक्षर किए थे, लेकिन अदालतों ने उसे रोक दिया। इसे लेकर दुनिया भर के लोगों में काफी गुस्सा भी था।
You might also like

Comments are closed.