संदिग्ध बीमारी से मुक्ति पाने की उम्मीद
मिसिसॉगा। शीलआनन रोडरीगुएज ने बताया कि उसके बात करने मात्र से ही पूरा वातावरण महक जाता हैं, उसकी चंचलाहट देखकर फूल भी खिल उठते हैं ऐसी ही छोटी सी बच्ची को एएडीसी नामक बीमारी हो गई, पेना की यह बेटी मात्र दो वर्ष की हैं जिसका नाम रायन हैं, बताया जाता हैं कि इसके अभी से गले के चारों ओर 161 बेडस से भी अधिक लगे हुए हैं, जिसे सोचकर ही आदमी कांप जाता हैं परन्तु वह छोटी सी बच्ची सह रही हैं। रायन को आरोमेटिक एमीनो एसिड डेकारबॉक्सलेस डैफीसिएन्सी हैं, जिसमें प्रत्येक दो सप्ताह के अंदर पूरे शरीर का रक्त बदला जाता हैं, उसे खाना भी ट्यूब द्वारा दिया जा रहा हैं, जिससे वह जीवित रह सके। परन्तु उसकी मां को उम्मीद की अभी भी रायन ठीक हो जाएगी और एक दिन अपने पैरों पर खड़े होकर मेरे पास दौड़ी चली आएंगी, उसका भविष्य उज्जवल व गतिमान होगा। बताया जाता हैं कि यह छोटी सी बच्ची एक दिन में नौ प्रकार की दवाईयां खाती हैं जिसे पूरे दिन में 21 अलग प्रकार की खुराक के रुप में दिया जाता हैं।
Comments are closed.