ट्रम्प युग की अनिश्चितताओं के बीच आम बजट आएगा 22 मार्च को

औटवा। वित्तमंत्री बिल मॉरन्य द्वारा केंद्र सरकार का नया बजट आगामी 22 मार्च को पेश किया जाएगा। इस बजट पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं, इस वर्ष सबसे खास बात यह होगी कि अमेरिका की बदलती नीतियों के कारण जहां एक ओर विश्व विस्मय में हैं वहीं कैनेडा द्वारा अपने मूल्यों पर टिके रहने के कारण उसे इस प्रकार का बजट पेश करना होगा कि उसकी व्यापारिक क्षेत्र में बढ़ोत्तरी हो और देश की आर्थिक संतुलन को प्राप्त किया जा सकें। ट्रुडो सरकार द्वारा यह दूसरा बजट होगा जिसमें उन्हें देश की कमजोर पड़ी अर्थव्यवस्था को ध्यान में रखते हुए बजट का निर्माण करना होगा, दूसरी ओर अमेरिका द्वारा नए नियमों के कारण पूरी दुनिया में उथल पुथल मच चुकी हैं, देश के उद्योग को ट्रम्प की प्रशासनिक नीतियों में बदलाव ने और अधिक चिंता में डाल दिया हैं। खास बात यह होगी कि बजट का ब्लूप्रिंट आने के पश्चात यह कितने लोगों को प्रभावित करेगा इस बात से सभी राजनैतिक पार्टियां भी इंतजार में हैं। सरकार का मुख्य उद्देश्य भविष्य की अर्थव्यवस्था में सफलता हासिल करना होगा, वित्तमंत्री ने बताया कि रोजगार सृजन, कैनेडियनस का विकास और सही दिशा में सुधार को सुनिश्चित करना हमारा मुख्य कार्य हैं, जिसे हमें आने वाले समय में हासिल करना होगा। यह बजट किसी एक वर्ग का नहीं होगा बल्कि पूरे कैनेडा का होगा, और मुझे पूर्ण विश्वास हैं कि सबके सहयोग से हम अपने लक्ष्यों को शीघ्र ही प्राप्त कर लेंगे और चुनौतीपूर्ण अर्थव्यवस्था के लक्ष्य को प्राप्त कर लेंगे। ट्रम्प द्वारा लगाएं जा रहे सीमा कर, रक्षात्मक नीतियों, उद्योग व पर्सनल टैक्स की कटौती के लिए भी हम कई उपाय लेकर आ रहे हैं, इसमें उत्तरी अमेरिका के साथ मुक्त उद्योग अनुबंध भी शामिल होगा, सीमा पर अधिक व्यापारिक जोखिम उत्तरी दिशा में हैं, जैसा कि विपक्षी पार्टी कंजरवेटिवस ने लिबरलस को चेताया था। इस बार कुछ चुनौतियों को दूर करने के लिए हम अपने व्यापारों में कुछ कर और शुल्कों में बढ़ोत्तरी भी कर सकेंगे।
You might also like

Comments are closed.