महिला अध्यापक बनी उपचुनाव में लिबरल उम्मीदवार  

मॉन्ट्रीयल। मॉन्ट्रीयलके सेंट-लॉरेंट सीट की उम्मीदवारी एक 26 वर्षीया अध्यापिका ने जीती, जोकि लिबरल पार्टी की ओर से इस सीट के लिए उपचुनाव लड़ेंगी, माना जा रहा हैं कि इस उम्मीदवारी से इनका राजनीति में यह पहला कदम होगा। ईमानुऐला लैब्रोप्रोलोस नामक यह महिला और इनकी टीम को अभी तक विश्वास नहीं हो पा रहा कि उन्हें इस पद के लिए लिबरल द्वारा चुना गया, इन्होंने अपने प्रतिद्वंदी लिबरल पार्टी की पसंदीदा यॉलेन्डे जेम्स को हराकर इस पद की उम्मीदवारी जीती। पत्रकारों को अपने साक्षात्कार में उन्होंने बताया कि वह इस चुनाव को जीतने के लिए कड़ी मेहनत करुंगी, और अपना पूरा प्रतिशत लगा दूंगी, जिससे लिबरल सरकार का उनपर विश्वास खरा उतर सकें। उन्होंने माना कि वह डोर टू डोर प्रचार अभियान चुनेगी और लिबरलस की नीतियों द्वारा लोगों में अपने प्रति एक विश्वास जगाएगी, लैब्रोप्रोलोस के एक जानकार ने कहा कि हम बहुत ही निम्र वर्ग से संबंध रखते हैं, परन्तु हमारा भरसक प्रयास रहेगा कि हम इन्हें जिताएं जिससे पुरुष प्रधान इस समाज में महिलाओं की शक्ति को समझा जा सके। हम एक योजना के साथ चुनाव लड़ेंगे जिससे अपना उद्देश्य लोगों को समझा सकें, उनकी मां ने कहा कि हमारा मुख्यालय हमारा अपना घर ही होगा क्योंकि अभी हम किसी भी प्रचार हेतु कोई कार्यालय नहीं वहन कर सकते। वहीं दूसरी ओर एनडीपी ने भी अपनी उम्मीदवार की घोषणा कर दी हैं, माना जा रहा है कि इस सीट पर कांटे की टक्कर हो सकती है।
You might also like

Comments are closed.