रामजस हिंसा की जांच कर रही अधिकारी का तबादला
हाल में रामजस कॉलेज के बाहर हुए संघर्ष में पुलिस कर्मियों द्वारा कथित तौर पर ‘‘ज्यादती’’ करने की जांच कर रहीं दिल्ली पुलिस की अधिकारी का तबादला कर दिया गया है। अतिरिक्त उपायुक्त-एक (उत्तर) ईशा पांडे को महिलाओं और बच्चों के लिए विशेष पुलिस इकाई में उपायुक्त के तौर पर स्थानांतरित किया गया है। ईओडब्ल्यू में उपायुक्त के पद पर सेवा दे रहे हरेंद्र सिंह अतिरिक्त उपायुक्त-एक (उत्तर) के तौर पर ईशा का स्थान लेंगे। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अगर मामले में अभी जांच पूरी नहीं हुई है तो सिंह तहकीकात करेंगे। यह नियमित तबादला है और यह रामजस जांच से संबंधित नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि ईशा ने निजी कारणों का हवाला देकर तबादले की गुजारिश की थी। ईशा, वर्षा शर्मा का स्थान लेंगी जिन्हें उपायुक्त (ईओडब्ल्यू) में तैनाती दी गई है। रोहिणी के उपायुक्त एमएन तिवारी को बाहरी दिल्ली के उपायुक्त के तौर पर तैनाती दी गई है। रोहिणी जिला बनने से पहले वह यह प्रभार संभाल रहे थे। बाहरी दिल्ली के उपायुक्त रिषि पाल, तिवारी का स्थान लेंगे। पिछले महीने रामजस कॉलेज आइसा और एबीवीपी के छात्रों के बीच झड़प का गवाह बना था।
Comments are closed.