ब्रैम्पटन काउंसलर को गोपनीय सूचना बताने परचेतावनी
ब्रैम्पटन। मेयर लिंडा जैफरी प्रशासन के अंतर्गत पिछले वर्ष काउन्सिलर द्वारा पूर्व सीएओ के बारे में अभद्र भाषा का प्रयोग करने पर चेतावनी जारी की गई हैं, प्रांतीय काउन्सिलर की शिकायत पर रॉबर्ट स्वायजे ने कहा कि यह प्रत्येक नगरपालिका की जिम्मेदारी हैं कि वह किसी भी पूर्व अधिकारी पर अभद्र टिप्पणी व उसकी कोई गोपनीय सूचना को सबके सामने नहीं कहे, सभी कार्यरत कर्मचारियों को अपनी सीमा का ध्यान रखना चाहए। ढिल्लन पर की गई कार्यवाही के पश्चात उन्होंने भविष्य में इस प्रकार की कोई त्रुटि नहीं होना का वादा किया हैं, उन्होंने कहा कि मेरे लिए यह चेतावनी ही बहुत हैं, परन्तु मुझे एक अवसर अवश्य मिलना चाहिए किसी भी प्रकार की कार्यवाही करने से पूर्व सभी को सोचना चाहिए, परन्तु काउन्सिलर मूरे इससे संतुष्ट नहीं हुए, उनके अनुसार इस प्रकार किसी भी काउन्सिलर पर टिप्पणी के लिए उन पर महाभियोग चलाना चाहिए। जिससे अन्य कोई उच्च अधिकारी इस प्रकार की कोई गलती न कर सकें। ढिल्लन ने माना कि उनकी तकनीकी त्रुटि के कारण इस प्रकार की ईमेल सबके सामने आया, परन्तु इसके लिए इतनी बड़ी सजा उचित नहीं, आयुक्त इस पर अपना निर्णय दें किसी की बातों में न आएं, उन्होंने बताया कि पहले भी अनेक काउन्सिलरों की त्रुटियां चेतावनी देकर छोड़ दी गई हैं।
Comments are closed.