अमेरिकी कांग्रेस ने लगाई गुहार, कैनेडा जाना हो रहा हैं कठिन

टोरंटो/वाशिंगटन। नाफ्ता समझौते की संभावना के कारण अमेरिका के कानून निर्माताओं का मानना हैं कि कैनेडा के कई इलाकों में जाना अब बहुत कठिन हो गया, इसमें अधिकतर पौल्ट्री व डेरी उत्पाद के निर्यातकों को शामिल किया गया हैं।डोनाल्ड ट्रम्प के आव्राजन नीति के पश्चात यह मुश्किलें और अधिक बढ़ जाएगी, ट्रम्प द्वारा अपनी औद्योगिक जार नीति को जबरदस्ती थोपा जाना बहुत से लोगों को पसंद नहीं आ रहा। नाफ्ता समझौते को पूर्ण करने के लिए दोनों अमेरिका पार्टियां इस समझौते को आगे लाने का प्रयास करेगी। सभी यही मानना हैं कि वे राष्ट्रपति की विरोध नीतियों के खिलाफ हैं, परन्तु सभी समय का इंतजार कर रहे हैं, और भविष्य में न्यायालय के नए फैसलों के अनुसार ही कोई निर्णय निकालेंगे। सीनेटर रॉन वायडन ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण होगा यदि कैनेडा के प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो के द्वारा दिए प्रस्तावों का राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा कोई भी लाभ नहीं उठाया जा सके, हम सभी चाहेंगे कि कैनेडा के साथ हमारे मधुर संबंध पूर्ववत रहें। कैनेडा में आवाजाही भी पहले की भांति बेरोकटोक होती रहें। नीतिनिर्माताओं का यह भी मानना हैं कि कैनेडा की भांति मैक्सीको भी अमेरिका का एक अच्छा व्यापारिक मित्र बन सकता हैं, जिसकी नीतियों का भी अमेरिका को पालन करना चाहिए। अभी भी मैक्सीको पौल्ट्री उद्योग में नंबर वन पर हैं, जिसके साथ अमेरिका का व्यापार भी बहुतायत मात्रा में हैं, जिसे झुठलाया नहीं जा सकता। मेरे विचार से कैनेडा में इस उद्योग का टैरिफ  200 से 250 प्रतिशत तक होने की संभावना हैं, जिस कमियों को नाफ्ता समझौते द्वारा पूरा करने की संभावना जताई जा रही हैं। उन्होंने माना कि यदि हम अन्य सदस्यों के साथ कैनेडा पर भी इस विषय पर चर्चा करें तो वह अवश्य ही इस बात के लिए राजी होंगे और मधुर व्यापर रिश्तों के साथ कैनेडा को इस चर्चा के लिए अन्य सदस्यों के साथ भी बात करनी होगी। सभी की समस्याओं का एकमत हल निकालने से ही इस पर आगे काम हो सकेगा।
You might also like

Comments are closed.