रायरसन यूनिवर्सिटी के विस्तार पर लिंडा जेफरी ने जताया आभार

ब्रैम्पटन। मेयर लिंडा जेफरी ने अपने संबोधन में कहा कि रायरसन यूनिवर्सिटी द्वारा उठाए इस कदम के कारण वह शहर की शिक्षा पद्धति में बहुत विस्तार होने की कल्पना कर रही हैं, इसके लिए वह तहे दिल से उनकी आभारी हैं, इसके साथ वह शैरेडन कॉलेज की साझेदारी में ब्रैम्पटन में नए रोजगार के सृजन की कल्पना भी कर रही हैं, शिक्षा स्तर को ऊंचा उठाने की यह सबसे अच्छी पहल है, इस प्रकार का शिक्षा स्तर को उठाने कार्य पूरी दुनिया में पहले कभी भी नहीं हुआ, जिसके कारण यह कार्य सर्वोत्तम सिद्ध होने वाला हैं। हमें रायरसन के आगामी पद्धतियों को समझना होगा जिसके लिए हम उनसे समय समय पर वार्ता करते रहेंगे और उनकी योजनाओं में पूर्ण सहयोग दिया जाएगा, ब्रैम्पटन को अपने इस उद्देश्य पूर्ति के लिए चुनना एक गौरवशाली बात हैं, विश्वविद्यालय के विस्तार के लिए केवल दो ही चयन सामने आएं जो हैं ब्रैम्पटन और मिलटन, जिसमें से उप प्रीमियर डेब मैथ्यूस ने यह सुनिश्चित करते हुए कहा कि रायरसन विश्वविद्यालय की साझेदारी में ब्रैम्पटन को इस बढ़ोत्तरी के लिए सुनिश्चित कर लिया गया हैं। इसके साथ शैरीडन कॉलेज भी साथ होगा। मिलटन और ब्रैम्पटन के मध्य विश्वविद्यालय बढ़ोत्तरी के लिए एक को चुनने के लिए अंतिम तिथि 6 मार्च थी, जिससे पूर्व प्रांत सरकार को यह फैसला सुनिश्चित करना था। यह योजना जनवरी में तैयार की गई थी, जिसके पश्चात चयन प्रक्रिया के अंतर्गत केवल दो या तीन चयन की घोषणा हुई नई सूची की घोषणा आगामी मई में होगी। जो मंत्रालय का अंतिम निर्णय होगा। मैथ्यूस ने आगे बताया कि हम अब इच्छा की अभिव्यक्ति के अंतर्गत आवेदन आमंत्रित करेंगे जिसमें सभी नियमों का विस्तृत वर्णन भी होगा। इस वृद्धि से शिक्षा के क्षेत्र में नई क्रांति आएंगी, जिसके कारण इसका स्तर सुधरेगा, देश की उन्नति व तरक्की के लिए इस प्रकार को योजनाओं को कार्यन्वित करना बहुत आवश्यक हो गया था, माना जा रहा हैं कि इस विश्वविद्यालय के परिसर में स्टेम (साईंस, टैक्नॉलोजी, इंजीनियरींग, आर्टस और मैथ) का समावेश होगा, इसका लाभ प्रतिवर्ष लगभग 1000 छात्र-छात्राएं उठा सकेंगे, इससे न केवल शैक्षिक क्षेत्र को लाभ होगा बल्कि आर्थिक क्षेत्र में विकास हो सकेगा। इससे न केवल ब्रैम्पटन को लाभ होगा बल्कि पूरे कैनेडा के शैक्षणिक क्षेत्रों को लाभ मिलेगा।

You might also like

Comments are closed.