पोट प्रदर्शनकारियों पर गैरकानूनी काम करने का आरोप
टोरंटो। टोरंटो में बढ़ते नशें के व्यापार से चिंतित पुलिस ने कहा कि इसके लिए कैनाबीस कल्चर मारीजुआना डिस्पेन्सरी जिम्मेदार हैं, उनके कारण इस नशे के व्यापार को बहुत हद तक बढ़ावा मिल रहा हैं। उच्च-स्तरीय ड्रग तस्कर इन बहुसंख्यक फ्रैंचाईजीस के मालिक हैं, ज्ञात हो कि अभी कुछ दिन पूर्व ही प्रख्यात मारीजुआना प्रदर्शनकारी मार्क और जूडी एमेरी जो इस प्रकार कि कैनाबीस कल्चर मारीजुआना के प्रचारक हैं, को बेल मिल गई जिससे वे खुले में घूम रहे हैं, और इस प्रकार के कार्यों में पुन: लिप्त हो गए हैं। पुलिस का मानना हैं कि सरकार द्वारा इस नशीले पदार्थ की बिक्री और भंडारण पर कड़े नियम लागू कर देनें चाहिए, जिससे कि इसकी तस्करी पर रोक लग सकें। इन नशे के व्यापारियों पर कई प्रकार के आरोप सिद्ध भी हो चुके हैं, परन्तु अपनी ऊंची पहुंच के कारण ये आसानी से छूट जाते हैं, गौरतलब हैं कि एक साक्षात्कार के दौरान एमेरी ने कहा कि सरकार स्वयं उनसे डरती हैं, जिसका उदाहरण हैं कि वह पिछले 25 वर्षों से इस कार्य को सफलता के साथ कर रहे हैं। एमेरी के अलावा इस कार्य के लिए तीन अन्य आरोपियों को भी चिन्हित किया गया हैं, जिसमें 31 वर्षीय क्रिश गुडवीन और 31 वर्षीय ईरीन गुडवीन दोनों ही टोरंटो निवासी हैं और तीसरा 29 वर्षीय ब्रिटनै गुरैला हैं जिन पर इस प्रकार की तस्करी के आरोप लगाए गए हैं। इसके अलावा पुलिस की नजर भी इन पर 24 घंटे बनी हुई हैं।
Comments are closed.