ऊर्जा कंपनियों को दिए जाएंगे नए प्राकृतिक नियम : ट्रुडो
हॉस्टन। ऊर्जा उद्योग और प्राकृतिक नियामक दोनों के लिए नए निवेशकों की तलाश हेतु केंद्र सरकार नए नियमों का प्रावधान लाने वाला हैं। जिसमें दीर्घ कालीन निवेश के लिए कैनेडियन प्राकृतिक संसाधन द्वारा नए निवेशकों को इसमें निवेश के लिए आकर्षित किया जाएगा। ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो दो दिवसीय अमेरिकी ऊर्जा हर्टलैंड को संबोधित कर रहे थे। ट्रुडो ने इस बैठक के दौरान कई अन्य बातों की भी जानकारियां दी, जिसके अंतर्गत उन्होंने कहा कि किसी भी देश में निवेश के लिए सबसे बड़ी उपलब्धि वहां के स्वच्छ प्राकृतिक साधन हैं, जिनके प्रयोग द्वारा ही वर्तमान समय के निवेशकों को लुभाया जा सकता हैं, कैनेडियनस ऑयल सैंडस पर बात करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि देश अपने प्राकृतिक साधनों को और अधिक उन्नत बनाने का प्रयास कर रही हैं, जिसमें जल्द ही उन्हें सफलता मिलने की उम्मीद हैं। उनका मानना हैं कि उनकी सरकार सदैव ही भविष्य की नीतियों पर विश्वास रखती हैं जिसके लिए वह सदैव युवा पीढ़ी के विचारों को अधिक तवज्जों देती हैं क्योंकि आने वाला कल तकनीकी युग हैं, जिसमें तकनीक की महत्ता को अधिक समझा जाएगा, और उसी प्रयास में कैनेडा द्वारा नवीनीकरण और पारंपरिक ऊर्जा साधनों को अधिक महत्व दिया जा रहा हैं। इन ऊर्जा शक्तियों को अनेक क्षेत्रों में व्यय करके अच्छे साधनों का विकास किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास हैं कि इस प्रकार के नए साधनों से पूरी दुनिया को लाभ होगा। दुनिया के बहुत से लोग इस प्रकार के निवेशों को देख रहे हैं, और मौका मिलते ही वह इस प्रकार की योजनाओं में भारी निवेश करने के लिए अग्रसर होंगे। जल्द ही इस योजना को साकार रुप देने के लिए ट्रुडो अमेरिकी उच्च अधिकारियों के साथ भी एक सभा कर सकते हैं जिसके अंतर्गत इसे पूर्ण करने की सभी योजनाओं पर चर्चा भी हो सकती हैं।
Comments are closed.