स्कारबरो परिवहन के लिए परिवहन एडवोकेटस ने बनाया पैनल
पैनल की अनुसूची आगामी 27 मार्च को सायं 6:30 बजे, जिसमें वन-स्टॉप सबवे और लाईट रेल प्रस्ताव दोनों पर विचार हो सकता हैं।
टोरंटो। सिटी हॉल में हुई एक सभा के दौरान स्कारबरो परिवहन के भविष्य की योजनाओं पर कार्य करते हुए स्थानीय निवासियों और परिवहन एडवोकेटस ने एक पैनल बनाने की योजना बनाई जिसके द्वारा यह विचार किया जाएगा कि आगामी परिवहन प्रणाली किस प्रकार चलेगी। इसमें काउन्सिल सदस्यों द्वारा विवादित सबवे योजना पर भी विचार किया जाएगा और उसका कोई साझा हल भी निकाला जाएगा। बताया गया कि पैनल की अनुसूची आगामी 27 मार्च को सायं 6:30 बजे होगी जिसमें स्कारबरो गांव के रिक्रीएशन सेंटर (3600 किंगस्टन रोड़) में वन-स्टॉप सबवै और लाईट-रेल परियोजना दोनों प्रस्तावों पर गौर किया जाएगा। इन परियोजनाओं पर स्कारबरो परिवहन एक्शन और स्कारबरो आवासीय यूनिट मिलकर कार्य करेगी जिसकी जानकारी उनके पैनलिस्टों ने दी। स्कारबरो ट्रान्सीट एक्शन के अध्यक्ष ब्रेन्डा थॉम्पसन ने कहा कि स्कारबरों के निवासियों को दोनों योजनाओं पर विचार करने का पूरा अधिकार हैं, और जो योजना लोगों के लिए अधिक लाभप्रद होगी उसे ही जारी किया जाएगा। इस योजना को जारी करने के लिए हम सभी पहलुओं पर गौर करेंगे उसके पश्चात ही किसी एक योजना को कार्यन्वित किया जाएगा। पैनल का आयोजन कनेक्ट स्कारबरो द्वारा किया जाएगा, जोकि डेवलपर ऑक्सफोर्ड प्रॉपर्टीज द्वारा संचालित हैं, सबसे पहले इस योजना को स्कारबरो टाऊन सेंटर के वन-स्टॉप सबवे के निर्माण में खर्च किया जाएगा। इसके अलावा इस योजना को आगे बढ़ाते हुए पांच-स्टेशन वाले स्कारबरो आरटी का निर्माण भी किया जाएगा जिसकी लागत 3.35 बिलीयन डॉलर आंकी गई हैं। हम इस योजना को पूरे शहर में इस वर्ष के अंत तक लाने की योजना बना रहे हैं, यह जानकारी टोरी द्वारा जनता को अपने एक संबोधन में दी गई। काउन्सिल सभा आगामी 28 मार्च को आयोजित होगी जिसमें इन निर्माण आरेखों के साथ साथ आगे की योजना पर भी चर्चा होगी।
Comments are closed.