किराया बढ़ोत्तरी के विरोध में प्रदर्शन
अधिवक्ताओं ने कहा कि बढ़ोत्तरी जायज, बढ़ोत्तरी से निम्न आय किरायेदारों को होगा लाभ, बढ़ोत्तरी की राशि से सुधारे जाएंगे उनके पुराने भवन
टोरंटो। पार्कडाले के किरायेदार और उनके समर्थकों ने आज लैंडलॉर्ड कार्यालय के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया, उनकी मांग थी कि किराए बढ़ोत्तरी को तुरंत ही रोका जाएं, उनका मानना था कि इस प्रकार की योजनाएं उन पर थोपकर उन्हें जबरन घर से बाहर निकालने की साजिश रची जा रही हैं, अधिक किराया वह वहन नहीं कर पाएंगे और इस कारण से उन्हें अपने घर छोड़ने पड़ सकते हैं। एमपीपी चैरी डीनोवा ने अपने संबोधन में कहा कि इस कंपनी को आपकी परेशानियों के प्रति कोई लगाव नहीं और न ही किसी भी प्रकार का कोई सरोकार हैं, इसके लिए हमें एक योजना से चलना होगा, वर्तमान समय में पार्कडाले में किसी भी प्रकार का कोई किराया संबंधी नियंत्रण नहीं है और प्रत्येक भवन का किराया बढ़ाने की आवश्यकता भी नहीं, जिस भवन में भारी कार्य होना हो उसका ही किराया बढ़ाया जाएं न कि सभी भवनों का। लैंडलॉर्ड और टेनेन्टस संघ द्वारा अनुमोदित निर्णयों पर मिलकर एक साझा राय तय करनी चाहिए, उसके पश्चात ही किसी भी प्रकार की बढ़ोत्तरी को मंजूरी मिलनी चाहिए। इसके जवाब में अधिवक्ताओं ने कहा कि बढ़ोत्तरी जायज, बढ़ोत्तरी से निम्न आय किरायेदारों को होगा लाभ, बढ़ोत्तरी की राशि से सुधारे जाएंगे उनके पुराने भवन, उन्होंने आगे कहा कि किराया केवल उन्हीं भवनों को बढ़ाया जा रहा हैं जोकि 1991 से पहले की बिल्डिगें हैं, संस्था ने यह वादा किया कि वे किरायेदारों पर मल्टीपल बिल्डिंग के अनुसार किराया नहीं लेंगे। यदि उनकी मांग कम बढ़ोत्तरी में पूरी हो जाती हैं तो वह अधिक किराया बढ़ोत्तरी नहीं करेंगे उसी बढ़ोत्तरी में ही अपना कार्य पूर्ण करेंगे। पार्कडाले के अन्य वैधानिक अधिकारियों का मानना हैं कि पूरी कार्यवाही पर नजर बनाई गई हैं और किसी भी प्रकार की अन्य त्रुटियों पर तुरंत ही कार्यवाही की जा सकती हैं।
Comments are closed.